2- अच्छी बात: डेमियन प्रीस्ट का चैंपियन बनना
डेमियन प्रीस्ट काफी ज्यादा टैलेंटेड स्टार है और उन्होंने इंडिपेंडेट सिन पर काफी ज्यादा नाम कमाया था। इसके बाद उन्हें WWE में आने का मौका मिला था।
NXT में उनका शुरुआती सफर उतार चढ़ाव वाला रहा। खैर, उन्होंने पिछले कुछ समय में मैनेजमेंट को प्रभावित किया और इस वजह से उन्हें लैडर मैच जीतने और नए नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन बनने का मौका मिला।
2- बुरी बात: मौरो रानालो का कमेंट्री टेबल पर न होना
मौरो रानालो NXT ब्रांड के मुख्य कॉमेंटेटर है और हर कोई NXT को उनकी आवाज से जानता है। ऐसे में महत्वपूर्ण पीपीवी के दौरान उनका कमेंट्री टेबल पर मौजूद न होना खराब चीज़ रही।
उनकी जगह इस टेकओवर में कोरी ग्रेव्स मौजूद थे और उन्होंने अच्छा काम किया। इसके बावजूद हर बार मौरो शो में रहते हैं और इस वजह से उनकी कमी जरूर खली है। उम्मीद है कि जल्द ही वो कमेंट्री टेबल पर अपनी वापसी करे और शानदार मूव्स पर हमेशा की तरह अनोखे रिएक्शन दे।
ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों WWE SummerSlam में डॉमिनिक को जीत मिलनी चाहिए