Raw, अच्छी और बुरी बातें: दोस्तों के बीच आई दरार, 174 किलो के दिग्गज को लेकर WWE की चौंकाने वाली गलती

Raw
Raw

1- बुरी बात: पेयटन रॉयस को जॉबर की तरह उपयोग करना

कुछ हफ्ते पहले Raw टॉक के दौरान पेयटन रॉयस का एक सैगमेंट देखने को मिला था। उन्होंने प्रोमो कट करते हुए सबका ध्यान खींचा था। साथ ही वो मौके न मिलने की वजह से निराश थीं। खैर, Raw के एपिसोड में उन्हें असुका के खिलाफ मैच मिला। लग रहा था कि यहां से उनकी किस्मत खुल सकती हैं।

इसके बावजूद उन्हें मैच में बुरी तरह हार मिली। खराब बात ये रही कि WWE ने मैच को सिर्फ इसलिए बुक किया ताकि मैच के बाद रिया रिप्ली आकर असुका को WrestleMania के लिए चुनौती दें। WWE ने जरूर ही इस जगह पर अपने फैंस को निराश किया है। रॉयस को जॉबर की तरह उपयोग करना खराब रहा।