रॉ (Raw) का एपिसोड समाप्त हो गया है और रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए WWE पूरी तैयारी कर रहा है। फास्टलेन (Fastlane) के बाद ये Raw का पहल एपिसोड था और WWE से काफी ज्यादा उम्मीदें थी। एपिसोड ठीक रहा और इसे उतना खास नहीं कहा जा सकता है। कई मौकों पर WWE ने अपने फैंस को निराश किया।How will @CedricAlexander & @Sheltyb803 make this RIGHT for the #HurtBusiness?!#WWERaw pic.twitter.com/2MQo1vRaSa— WWE (@WWE) March 23, 2021ये भी पढ़ें:- WWE ने WrestleMania के लिए धमाकेदार मैच का किया ऐलान, 24 साल का सुपरस्टार लड़ेगा अपना पहला मैचRaw का एपिसोड भले ही निराशाजनक रहा हो। इसके बावजूद एपिसोड में कुछ शानदार चीज़ें भी हुई। हर एक एपिसोड में कुछ धमाकेदार चीज़ें देखने को मिलती हैं वहीं कुछ चीज़ें जरूर ही फैंस को थोड़ा निराश कर देती हैं। उसी तरह Raw के इस एपिसोड की भी कुछ अच्छी और बुरी बातें रही है।1- अच्छी बात: Raw में हर्ट बिजनेस और ड्रू मैकइंटायर से जुड़ा हुआ पूरा एंगल"NOT NOW! NOT NOW! I GOT THIS!" - @fightbobby#WWERaw pic.twitter.com/00aofG3wu6— WWE (@WWE) March 23, 2021Raw के एपिसोड में WWE चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन रोचक रही है। साथ ही इस दौरान हर्ट बिजनेस के बीच दरार दिखना भी बड़ी बात है। दरअसल, ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले की दुश्मनी के लिए WWE के पास बिल्डअप तैयार करने के लिए कम समय है। वो इसका सही तरह से फायदा उठा रहे हैं। मैकइंटायर ने Raw में एक शानदार हैंडीकैप मैच लड़ा था। इसके साथ ही बॉबी लैश्ले को भी शेमस पर जीत मिली।ये भी पढ़ें;- Raw के बेहद खराब एपिसोड के बाद फैंस के बीच छाई निराशा, ट्विटर पर निकाला अपना गुस्सामैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के बीच काफी ज्यादा बहस भी देखने को मिली। इसके उनकी स्टोरीलाइन को देखने लायक बना दिया था। इसके अलावा हर्ट बिजनेस में भी दरार दिखाई दे रही है। कई लोगों को ये चीज़ जरूर खराब लगी होगी लेकिन असल में इससे WWE चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन पर बड़ा असर पड़ेगा। ऐसे में WWE को फायदा होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।