Raw, अच्छी और बुरी बातें: फेमस सुपरस्टार ने चैंपियन को हराकर चौंकाया, WWE ने मेन इवेंट में की बड़ी गलती

WWबॉबी लैश्ले और डेमियन प्रीस्ट
WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले और डेमियन प्रीस्ट

रॉ (Raw) का एपिसोड ठीक रहा। WWE ने अपने एपिसोड के लिए कुछ मैचों और सैगमेंट्स का ऐलान पहले ही कर दिया था। इस वजह से सभी को उम्मीद थी कि एपिसोड धमाकेदार साबित होगा। हालांकि, एपिसोड ने उतना प्रभावित नहीं किया। Raw में मुख्य रूप से समरस्लैम (SummerSlam) के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया।

Raw की शुरुआत विमेंस डिवीजन के सैगमेंट से देखने को मिली। इसके अलावा शो के दौरान हर एक टाइटल के लिए स्टोरीलाइन को जारी रखा। लाइव फैंस की वापसी के बाद लगभग सभी एपिसोड रोचक रहे थे लेकिन Raw का यह एपिसोड उतना खास नहीं बन पाया और यह एक अच्छी चीज़ नहीं रही।

हर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। Raw के एपिसोड में भी कुछ मौकों पर WWE ने अपने फैंस का ध्यान खींचा। इसके अलावा कुछ जगहों पर फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के अंतिम एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।

1- अच्छी बात: Raw में बॉबी लैश्ले की एक बड़ी जीत

Raw में बॉबी लैश्ले ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा। पिछले हफ्ते गोल्डबर्ग ने आकर बॉबी लैश्ले को चुनौती दी थी। Raw में बॉबी लैश्ले का सैगमेंट देखने को मिला। वो गोल्डबर्ग की चुनौती का जवाब दे रहे थे। इस दौरान सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन ने एंट्री की। उन्होंने बॉबी लैश्ले को सिंगल्स मैचों के लिए चुनौती दी। हालांकि, लैश्ले ने एक साथ ही उनका सामना करने का निर्णय लिया।

बॉबी लैश्ले ने मैच में काफी अच्छा काम किया और अपनी ताकत का सही तरह से उपयोग किया। अंत में लैश्ले ने दोनों स्टार्स की बुरी हालत कर दी। उन्होंने शेल्टन बेंजामिन पर जैकहैमर लगाकर सभी को चौंकाया। इसके बाद उन्होंने सेड्रिक पर डोमिनेटर लगाया। उन्होंने इस दौरान फैंस का ध्यान खींचा। गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच के पहले WWE अपने टॉप चैंपियन को ताकतवर दिखा रहा है और यह काफी अच्छी चीज़ है।

1- बुरी बात: निकी A.S.H की हार और प्रोमो

निकी A.S.H ने पिछले हफ्ते अपने प्रदर्शन से भी को प्रभावित किया था। वो अब Raw विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं और एपिसोड के दौरान उनकी एक बड़ी हार देखने को मिली। मेन इवेंट में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ उनका मैच देखने को मिला था। इस मैच में उम्मीद थी कि WWE अपने चैंपियन को ताकतवर दिखाना चाहेगा।

WWE ने फैंस को निराश किया। इस मैच में निकी A.S.H को पिनफॉल से हार मिली। यह एक निराशाजनक चीज़ रही। इसके अलावा उनका प्रोमो सैगमेंट उतना खास साबित नहीं हुआ। WWE अभी से ही अपनी विमेंस चैंपियन को कमजोर दिखा रहा है और यह काफी खराब बात है।

2- अच्छी बात: डेमियन प्रीस्ट को चैंपियनशिप मैच मिलना

डेमियन प्रीस्ट ने WWE में अपने डेब्यू के बाद से सभी को प्रभावित किया है। WrestleMania 37 के पहले तक उन्हें काफी अच्छा पुश दिया गया था। हालांकि, WrestleMania के बाद अचानक से प्रीस्ट का पुश रुक गया। सभी उन्हें एक बार फिर अच्छी स्टोरीलाइन में देखना चाहते थे।

Raw में शेमस का सामना डेमियन प्रीस्ट से देखने को मिला था। इस मैच में अगर प्रीस्ट को जीत मिलती तो उन्हें यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए भविष्य में मैच मिलता। उन्होंने मैच में काफी अच्छा काम किया और अंत में जीत दर्ज की। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन पर एक बड़ी जीत मिलना काफी ज्यादा अच्छी चीज़ रही।

2- बुरी बात: रिडल का पिन होना

रिडल ने पिछले कुछ समय में जबरदस्त तरीके से प्रभावित किया है। उन्होंने काफी अच्छा काम किया है और WWE ने उन्हें बढ़िया तरह बुक किया था। इसके बावजूद Raw में उनकी एक बड़ी हार देखने को मिली। रिडल और जॉन मॉरिसन के बीच एक सिंगल्स मैच बुक किया गया था।

इस मैच में सभी को उम्मीद थी कि रिडल जीत दर्ज करेंगे। इसके बावजूद ओमोस और एजे स्टाइल्स की इंटरफेरेंस ने रिडल का ध्यान भटकाया। जॉन मॉरिसन ने इसका फायदा उठाकर रिडल को पिन किया और एक चौंकाने वाली जीत दर्ज की। रिडल की हार होना काफी ज्यादा खराब चीज़ रही। WWE को अभी उन्हें कमजोर नहीं दिखाना चाहिए।

Quick Links