1- बुरी बात: ईवा मैरी की स्टोरीलाइन
Raw के एपिसोड में इस समय ईवा मैरी और डूड्रॉप की दुश्मनी काफी निराश कर रही है। उन्हें साथ आए एक हफ्ता ही हुआ था और दोनों के बीच अनबन देखने को मिली। इस हफ्ते ईवा मैरी ने डूड्रॉप को धोखा दे दिया लेकिन फिर भी उनकी टीम को जीत मिली। खैर, डूड्रॉप प्रभावित कर रही हैं लेकिन ईवा का नया कैरेक्टर निराशाजनक है।
WWE ने उनकी वापसी के लिए हाइप बनाई थी। इस वजह से लग रहा था कि मैरी कुछ सुधार करने के बाद WWE में वापसी कर रही हैं लेकिन उनका कैरेक्टर काफी जल्दी फैंस को उनके खिलाफ जाने पर मजबूर कर रहा है। WWE को जल्द ही ईवा मैरी के गिमिक को लेकर बड़े बदलाव करने चाहिए।
Edited by Ujjaval Palanpure