2- अच्छी बात: Raw की शुरुआत में बैटल रॉयल मैच
Raw की शुरुआत में WWE ने शानदार मैच बुक करके फैंस को खुश कर दिया। रैंडी ऑर्टन लास्ट चांस क्वालीफायर मैच में हिस्सा नहीं ले पा रहे थे। ऐसे में एडम पीयर्स और सोन्या डेविल ने ट्रिपल थ्रेट मैच में अंतिम स्थान हासिल करने के लिए सुपरस्टार्स को बैटल रॉयल मैच में जीत दर्ज करने का मौका दिया। लग रहा था कि यह मुकाबला खास नहीं होगा।
इसके बावजूद सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर इसे रोचक बनाया। WWE ने मैच को पर्याप्त समय दिया और इसी वजह से सभी फैंस का ध्यान मैच की ओर बना रहा। अंत में डेमियन प्रीस्ट और रिडल ने मिलकर शानदार मूव्स दिखाए। रिडल की जीत जरूर हुई लेकिन डेमियन प्रीस्ट को भी फैंस का ध्यान खींचने का मौका मिला।
Edited by Ujjaval Palanpure