रॉ (Raw) का एपिसोड साधारण रहा । WWE ने कई मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया था। देखा जाए तो पिछले हफ्ते के मुकाबले जरूर शो उतना अच्छा नहीं था। खैर, Raw में कुछ सुपरस्टार्स ने प्रभावित किया और अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा। इसके अलावा कुछ जगहों पर WWE ने चीज़ों को गलत तरीके से बुक किया।Wait just a minute...#WWERaw @RheaRipley_WWE pic.twitter.com/LUMqFa25SL— WWE (@WWE) July 6, 2021ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स: जिंदर महल और उनके साथियों ने दिग्गज का किया बुरा हाल, फेमस सुपरस्टार ने टूटे पैर के साथ मचाया बवालहर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। Raw के एपिसोड में भी कुछ मौकों पर WWE ने अपने फैंस को निराश किया। इसके अलावा कुछ जगहों पर उन्होंने सभी का ध्यान खींचा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं।1- अच्छी बात: Raw में रिडल को एक और बड़ी जीत मिलनाIs @SuperKingOfBros SERIOUS?#WWERaw @AJStylesOrg pic.twitter.com/QPEyTN00ZF— WWE Universe (@WWEUniverse) July 6, 2021पिछले काफी समय से लगातार रिडल सभी फैंस को प्रभावित करते जा रहे हैं। रिडल ने शेमस, बॉबी लैश्ले, रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर समेत कई दिग्गजों को पिन करते हुए पराजित किया हुआ है। Raw में उन्होंने एक और रेसलिंग दिग्गज के खिलाफ मैच लड़ा और एक अहम जीत अपने नाम की। Raw में उनका मुकाबला एजे स्टाइल्स से देखने को मिला था। एजे स्टाइल्स को पराजित करना उतना आसान नहीं है।ये भी पढ़ें:- भारतीय मूल के रेसलर जिंदर महल ने अपने 9 साल पुराने दोस्त को दिया धोखा, पूर्व WWE चैंपियन की हालत हुई खराबइसके बावजूद रिडल ने दिग्गज को अच्छी प्रतियोगिता दी। अंत में वाइकिंग रेडर्स ने आकर एजे स्टाइल्स का ध्यान भटकाया और रिडल ने फायदा उठाकर जीत दर्ज की। इस सुपरस्टार को क्लीन जीत नहीं मिली लेकिन फिर भी एक फेमस सुपरस्टार को पिनफॉल से हराना काफी बड़ी बात है। रिडल धीरे-धीरे अपने कैरेक्टर से फैंस का ध्यान खींच रहे हैं और इसी वजह से उन्हें लगातार पुश भी दिया जा रहा है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!