2- अच्छी बात: जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी की शुरुआत होना
जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर के बीच दुश्मनी के लिए हर एक फैन काफी समय से इंतजार कर रहा है। मैकइंटायर की कुछ सालों पहले WWE में वापसी हुई थी। इसके बाद से ही जिंदर के साथ फैंस उनकी एक लंबी स्टोरीलाइन देखना चाहते थे। दोनों सुपरस्टार्स पहले एक टैग टीम में साथ काम करते थे।
ऐसे में उनकी दोस्ती काफी अच्छी थी। अब उन्हें रिंग में आमने-सामने देखना रोचक रहेगा। Raw में दोनों के बीच मैच देखने को मिला था लेकिन इसका अंत DQ से हो गया। Money in the Bank लैडर मैच के बाद ड्रू मैकइंटायर और जिंदर महल की दुश्मनी की शुरुआत देखने को मिसकती है।
Edited by Ujjaval Palanpure