रॉ (Raw) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। WWE ने कुछ जबरदस्त मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया था। Raw के पिछले कुछ एपिसोड से प्रशंसक काफी निराश दिखाई दिए थे और शो में कोई सुधार दिखाई नहीं दे रहा था। हालांकि, Raw के इस एपिसोड को WWE ने खास बनाकर सभी फैंस का दिल जीता।
Raw में कई धमाकेदार चीज़ें देखने को मिली लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रैंडी ऑर्टन की वापसी रही। इसके साथ ही WWE ने SummerSlam के लिए अन्य सभी स्टोरीलाइंस को जारी रखा। Raw का एपिसोड अच्छा था लेकिन कुछ मौकों पर जरूर ही फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा।
हर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। Raw के इस एपिसोड में भी कुछ जबरदस्त चीज़ें देखने को मिली और कुछ चीज़ों ने सभी को निराश किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।
1- अच्छी बात: Raw में रैंडी ऑर्टन की जबरदस्त तरीके से वापसी होना
Raw के एपिसोड की शुरुआत ही रैंडी ऑर्टन के धमाकेदार सैगमेंट से हुई। उन्होंने वापसी करते हुए सभी का ध्यान खींचा। इस सैगमेंट में रिडल भी दिखाई दिए और ऑर्टन ने उनके साथ टैग टीम में काम करने से पूरी तरह इनकार कर दिया। रिडल ने काफी मनाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने। एजे स्टाइल्स भी वहां आए और फिर एक बड़ा मैच तय हो गया।
रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स के बीच मेन इवेंट में मैच हुआ। ऑर्टन ने रिडल को रिंगसाइड पर आने से मना किया था लेकिन वो नहीं माने। ऑर्टन ने एजे स्टाइल्स को हराया और रिडल ने द वाईपर को मनाने की कोशिश की। ऑर्टन ने पहले मान जाने की एक्टिंग की और फिर रिडल पर RKO लगा दिया। देखा जाए तो ऑर्टन के इस रिटर्न को WWE ने खास बनाया है और इसे सालों तक फैंस द्वारा याद किया जाएगा।
1- बुरी बात: लगातार रीमैच बुक करना
WWE काफी समय से Raw के एपिसोड में लगातार एक जैसे मैचों को बुक कर रहा है। शेमस और रिकोशे काफी बार रिंग में लड़ चुके हैं। जॉन मॉरिसन और डेमियन प्रीस्ट के बीच भी पहले मैचों का आयोजन किया जा चुका है। इसके अलावा निकी A.S.H और रिया रिप्ली भी पहले कई बार आमने-सामने आ चुके हैं।
एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन के बीच काफी बार मैच देखने को मिला है। देखा जाए तो WWE ने Raw में काफी सारे ऐसे मैच तय किये जो पहले भी बुक हुए हैं। यह एक निराशाजनक चीज़ है। इससे एपिसोड का मजा खराब हो जाता है। WWE को हर हफ्ते कुछ नए और फ्रेश मैचों को तय करने की जरूरत है।
2- अच्छी बात: कैरियन क्रॉस को ताकतवर दिखाना
Raw के एपिसोड में कैरियन क्रॉस और जैफ हार्डी के बीच मैच देखने को मिला था। क्रॉस का डेब्यू हार्डी के खिलाफ देखने को मिला था और इस मैच में NXT चैंपियन की चौंकाने वाली हार देखने को मिली थी। आखिर दोनों आमने-सामने आए और उन्होंने मिलकर जबरदस्त मैच दिया। इस बार मैच लंबा था।
उन्होंने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। अंत में क्रॉस का दबदबा रहा और उन्होंने जीत दर्ज की। मैच के बाद भी कैरियन ने हार्डी पर बुरी तरह हमला किया। WWE ने उनकी बुकिंग को सुधारा और अब सही मायने में क्रॉस का कद बढ़ गया है। WWE ने पहले गलती जरूर की लेकिन फिर इसे सुधारा।
2- बुरी बात: ड्रू मैकइंटायर और जिंदर महल की स्टोरीलाइन का आगे नहीं बढ़ना
ड्रू मैकइंटायर और जिंदर महल के बीच पिछले कुछ समय से काफी अच्छी दुश्मनी देखने को मिल रही थी लेकिन Raw के एपिसोड में उनकी स्टोरीलाइन सही तरह से आगे नहीं बढ़ी। जिंदर महल ने बैरन कॉर्बिन को ड्रू मैकइंटायर का सामना करने का मौका दिया था। इस मैच में मैकइंटायर ने जीत दर्ज की थी।
लग रहा था कि जिंदर महल आकर अपना बदला लेंगे लेकिन वो डर गए और रिंग में एंट्री करने से इनकार कर दिया। देखा जाए तो WWE ने उनकी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने का प्रयास किया लेकिन Raw के इस एपिसोड के बाद कई लोगों की रुचि इस दुश्मनी से खत्म हो गई होगी। इस स्टोरीलाइन में कोई सुधार देखने को नहीं मिला।