इस हफ्ते Raw का एपिसोड अच्छे मुकाबलों और सैगमेंट्स से भरा हुआ था। Raw के इस एपिसोड की पिछले कुछ हफ्तों के शोज़ से तुलना नहीं की जा सकती। WWE ने जरूर ही हर बार से निराश किया है लेकिन कुछ मुकाबलों ने एपिसोड को देखने योग्य बनाया।
शो की शुरुआत में द मिज़ और जॉन मॉरिसन नजर आए थे। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन की स्टोरीलाइन आगे बढ़ी। रेट्रीब्यूशन और हर्ट बिजनेस ने भी अपनी-अपनी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया। विमेंस डिवीजन की कुछ फ्यूड आगे बढ़ी।
ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स: 7 सुपरस्टार्स ने चैंपियन बनकर चौंकाया, 40 साल के दिग्गज को लगा बहुत बड़ा झटका
साथ ही WWE ने सर्वाइवर सीरीज के लिए बिल्डअप तैयार किया। कहा जा सकता है कि WWE ने शो में मुख्य रूप से स्टोरीलाइन पर ध्यान दिया है। हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं।
कुछ उसी तरह Raw के इस एपिसोड में कई चीज़ों ने प्रभावित किया वहीं कुछ चीज़ें ने फैंस को जरूर ही निराश भी किया है। इसलिए हम Raw के एपिसोड की अच्छी बार बुरी बातों पर नजर डालने वाले हैं।
1- अच्छी बात: Raw में रिकोशे और मुस्तफा अली ने प्रभावित किया
Raw के एपिसोड में अली और रिकोशे के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला था। दोनों सुपरस्टार्स रिंग में काफी अच्छा काम करते हैं और उन्होंने ये तालमेल एक बार फिर दर्शाया। पिछले कुछ समय से फैंस की रूचि रेट्रीब्यूशन से खत्म हो गयी थी।
इसके बावजूद अली के प्रदर्शन और रेट्रीब्यूशन की जीत ने एक बार फिर उन्हें टॉप पर पहुंचा दिया है। दोनों सुपरस्टार्स ने उम्मीद से बढ़कर अच्छा मैच दिया। सोशल मीडिया पर भी फैंस दोनों सुपरस्टार्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। WWE को आगे भी Raw के एपिसोड में टेलेंटेड स्टार्स को ज्यादा टीवी टाइम देना चाहिए और रिकोशे ने WWE की बुकिंग को अपने प्रदर्शन से शानदार जवाब दिया।
ये भी पढ़ें:- Raw के बेहद खराब एपिसोड को लेकर WWE पर फूटा फैंस का गुस्सा, जमकर निकाली अपनी भड़ास
1- बुरी बात: लाना को एक बार फिर टेबल पर पटकना
WWE ने लगातार आठवीं बार लाना को टेबल पर पटका है। अब हर हफ्ते फैंस पहले ही अंदाजा लगा लेते हैं कि लाना का बुरा हाल होने वाला है। फैंस भी इस चीज़ का काफी ज्यादा विरोध कर रहे हैं। शुरुआत में लग रहा था कि ये कुछ ही मौकों पर होगा।
इसके बावजूद अब WWE लगातार इस तरीके की चीज़ बुक कर रहा है। अब फैंस भी इससे बोर हो गए हैं और उन्हें कुछ अलग करना चाहिए।
2- अच्छी बात: रिडल को नाम बदलने के बाद पुश मिलना
रिडल के लिए पिछले कुछ हफ्ते खराब रहे थे और वो लगातार मुकाबले हार रहे थे। इसके बावजूद Raw के इस एपिसोड के बाद वो एक बार फिर मुख्य स्टार्स की लिस्ट में आ गए हैं। दरअसल, उन्होंने सबसे पहले एक शानदार मुकाबले में जैफ हार्डी और इलायस को हराया।
इसके साथ ही वो टीम Raw का हिस्सा बन गए। उसी एपिसोड में उन्होंने कीथ ली के साथ टीम बनाकर ब्रॉन स्ट्रोमैन और शेमस का सामना करना पड़ा। इस मैच में रिडल और कीथ ली जीत मिली। खैर, खास बात ये रही कि दोनों ही जगह रिडल ने सुपरस्टार्स को पिन किया।
2- बुरी बात: मेन इवेंट खास नहीं रहा और नतीजा अनुमानित था
मेन इवेंट के लिए WWE ने शो की शुरुआत में ही मैच तय कर दिया था। मैच का नतीजा लगभग तय नजर आ रहा था। इस वजह से कोई भी फैन उत्साहित नहीं था।
सुपरस्टार्स ने अच्छा मैच जरूर दिया लेकिन मेन इवेंट के हिसाब से WWE ने कुछ खास नहीं किया। साथ ही रैंडी ऑर्टन भी एक्शन में नजर नहीं आए। इसके चलते मिज़ और मॉरिसन की जोड़ी कमजोर नजर आ रही थी।
ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 9 नवंबर 2020