2- अच्छी बात: रोमन रेंस और रे मिस्टीरियो की दुश्मनी
SmackDown में रोमन रेंस और रे मिस्टीरियो की दुश्मनी शुरू हुई। रे मिस्टीरियो ने अपने बेटे पर हुए जबरदस्त हमले का बदला लेने का दावा किया। इससे साफ हो गया था कि दोनों का मैच देखने को मिलेगा। इसी दौरान रोमन रेंस अपने भाई जिमी उसो के खिलाफ भी खड़े हैं।
इससे स्टोरीलाइन का मजा बढ़ गया। मेन इवेंट में हुए ब्रॉल से काफी प्रशंसक प्रभावित हुए। रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक का चैंपियन पर बुरी तरह हमला करना और फिर रेंस की वापसी होना शानदार रहा। रोमन की स्टोरीलाइन ने सही मायने में SmackDown के एपिसोड को शानदार बनाया है।
Edited by Ujjaval Palanpure