SmackDown का एपिसोड शानदार साबित हुआ। शो की शुरुआत ही यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने की वहीं एक बड़ा चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। कहा जा सकता है कि WWE ने SmackDown में बढ़िया मैच और सैगमेंट बुक किये थे।हर कोई क्लैश ऑफ चैंपियनशिप के लिए उत्साहित है क्योंकि WWE लगातार अच्छे मैच बुक करते जा रहा है। SmackDown का एपिसोड बढ़िया साबित हुआ लेकिन कुछ जगहों पर WWE ने अपने फैंस को निराश किया। इसलिए हम बात करने वाले हैं WWE SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।1- अच्छी बात: SmackDown में ब्रे वायट ने रोमन रेंस के खिलाफ फ्यूड के संकेत दिए👀 👀 👀 👀Please welcome the new "Special Advisor to the #FireflyFunHouse..."#SmackDown @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/Cn2LF54gWc— WWE (@WWE) September 12, 2020ब्रे वायट का फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने रोमन रेंस पर निशाना साधा और कहा कि वो इस चीज़ पर बाद में ध्यान देंगे।ये भी पढ़ें;- WWE SmackDown, 11 सितंबर 2020: सुपरस्टार्स की पावर रैंकिंगसाथ ही फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट में पॉल हेमन की तरह एक नया कैरेक्टर आया। ये चीज़ संकेत देती है कि भविष्य में रोमन रेंस और ब्रे वायट के बीच दुश्मनी देखने को मिलने वाली है।1- बुरी बात: WWE का AEW को निशाना बनानाFor the record, #WWE will absolutely deny it, but that was 10000% a shot at #AEW about how the Matt Hardy situation was handled at All Out.It’s just too on the nose for it to be a coincidence. It’s the OTHER Hardy brother for crying out loud! 😂#SmackDown pic.twitter.com/5qf7894NBU— WrestleNews365 (@365Wrestle) September 12, 2020कुछ समय पहले AEW के ऑल आउट पीपीवी में मैट हार्डी और सैमी गुवेरा के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच के दौरान मैट हार्डी बुरी तरह चोटिल हो गए थे और मैच को रोकने के बजाय AEW ने हार्डी को मैच जारी रखने के लिए कहा था।बाद में सोशल मीडिया पर AEW की काफी निंदा हुई थी। WWE ने जैफ हार्डी के पूरे एंगल से AEW पर निशाना साधा है और ये खराब चीज़ रही।ये भी पढ़ें:- SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस के दमदार प्रदर्शन के बाद फैंस की तरफ से आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब