SmackDown के एपिसोड में WWE ने कुछ शानदार चीज़ें बुक की। शानदार एक्शन देखने को मिला जहां एजे स्टाइल्स और मैट रिडल ने अच्छा मैच दिया। एक्सट्रीम रूल्स के पहले गो-होम शो अच्छा साबित हुआ। ये भी पढ़ें- WWE NXT रिजल्ट्स: 145 किलो के डबल चैंपियन ने अपने खिताब को बचाया हर एक एपिसोड में कुछ अच्छी और बुरी चीज़ें होती है। WWE ने भी SmackDown के एपिसोड मे कुछ चीज़ों से फैंस का दिल जीता वहीं कुछ चीज़ों ने जरूर सबको निराश किया। इसलिए हम बात करने वाले हैं SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में। 1- अच्छी बात: साशा बैंक्स की SmackDown विमेंस चैंपियनशिप पर नजर👀👀👀 pic.twitter.com/JYTWSmJ92j— WWE on FOX (@WWEonFOX) July 18, 2020साशा बैंक्स और बेली अभी साथ है लेकिन कई बार देखा गया है कि साशा बैंक्स की निगाहें बेली के विमेंस टाइटल पर रहती है। SmackDown में WWE ने फिर ये चीज़ टीज़ की। साशा बैंक्स साफ तौर पर बताना चाहती है कि उन्हें SmackDown विमेंस टाइटल में काफी ज्यादा रुचि है। WWE ने ब्लू ब्रांड के एपिसोड में बेली और साशा के अलग होने के दो बड़े हिंट दिए। 1- बुरी बात: जॉन मॉरिसन को SmackDown में इन्हेंस्मेंट टैलेंट बना दिया गयाPush John Morrison he deserves more #SmackDown— @TheArchitech (@da_architech) July 18, 2020SmackDown के एपिसोड में जॉन मॉरिसन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच देखने को मिला था। स्ट्रोमैन की जीत लगभग तय थी लेकिन WWE ने यहां टैलेंटेड स्टार जॉन मॉरिसन को कमजोर दिखाया। जॉन मॉरिसन असल में ब्रॉन स्ट्रोमैन से ज्यादा टैलेंटेड स्टार है लेकिन उनकी आसानी से हार होना एक निराशाजनक चीज़ है। वो WWE में इससे अच्छा डिजर्व करते हैं और इस समय WWE उन्हें बुरी तरह बुक कर रहा है। ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में स्टाइल्स और मैट रिडल के धमाकेदार मैच के बाद फैंस की प्रतिक्रियाएं सामने आई