SmackDown का एपिसोड शानदार साबित हुआ। WWE ने शो में कुछ बड़ी चीज़ बुक की। कहा जा सकता है कि WWE ने एक्सट्रीम रूल्स से पहले शानदार एपिसोड बुक किया। इसलिए आइए SmackDown के एपिसोड में हुए सभी मैचों पर नजर डालते हैं। - SmackDown में बिग ई vs सिजेरोMomentum swings in the favor of @WWECesaro & @ShinsukeN as the #SwissSuperman defeats @WWEBigE to pick the stipulation for the two tag team's match at The Horror Show at @WWE #ExtremeRules! #SmackDown pic.twitter.com/ticYcg3Z9x— WWE (@WWE) July 18, 2020एक्सट्रीम रूल्स में न्यू डे vs सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा का टाइटल मैच होने वाला है। उस मैच में स्टिप्युलेशन चुनने के लिए इस मुकाबले को बुक किया गया। दोनों सुपरस्टार्स ने शो की शुरुआत में जबरदस्त एक्शन से फैंस का मनोरंजन किया। अंत में नाकामुरा की इंटरफेरेंस का सिजेरो ने फायदा उठाया और उन्होंने न्यूट्रीलाइजर लगाकर बिग ई को पिन किया। नतीजा: सिजेरो को जीत मिलीमैच के बाद सिजेरो टेबल निकालने की कोशिश करते हैं लेकिन कोफी ने उनपर हमला किया। नाकामुरा ने इस दौरान अपने साथी को बचाया। - SmackDown में 'मोमेंट ऑफ ब्लिस' सैगमेंटLadies and gentleman, let us, and @GregHamiltonWWE, introduce you to the "always alluring" @AlexaBliss_WWE and her "enthusiastic best friend" @NikkiCrossWWE! #SmackDown pic.twitter.com/TqvwVGFYfs— WWE (@WWE) July 18, 2020एलेक्सा ब्लिस अपनी खास गेस्ट को बुलाने लगी लेकिन क्रॉस ने एंट्री की और उन्हें लगा कि वो गेस्ट होगी। इसके बाद बेली और साशा बैंक्स की इंटरफेरेंस देखने को मिली। ब्लिस ने कहा कि विमेंस एवोल्यूशन को 5 साल हो गए हैं। हमेशा की तरह साशा बैंक्स और बेली अपनी तारीफ करने लगी। असल में असुका स्पेशल गेस्ट थी। कुछ समय बाद बेली और साशा ने ब्लिस और क्रॉस पर हमला किया। असुका भी ब्रॉल में जुड़ गई। - SmackDown में निकी क्रॉस और असुका vs बेली और साशा बैंक्स.@NikkiCrossWWE is crushed.#SmackDown #WomensChampion @itsBayleyWWE pins her #ExtremeRules' opponent just days before their championship collision! @SashaBanksWWE pic.twitter.com/Ym1Ct9sJ3V— WWE (@WWE) July 18, 2020ब्रॉल एक टैग टीम मैच में बदल गया जहां ब्लिस रिंगसाइड पर मौजूद थी। मैच काफी अच्छा साबित हुआ और दोनों टीम्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। बीच में कुछ मौकों पर ब्लिस की इंटरफेरेंस देखने को मिली। अंत में असुका ने शानदार प्रदर्शन किया ह और निकी ने इसका फायदा उठाने की कोशिश की लेकिन बेली ने रोप की मदद से क्रॉस को पिन किया। नतीजा: बेली और साशा बैंक्स को जीत मिली- SmackDown में फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट"Once you enter, you can never truly leave... Come home."#SmackDown #TheHorrorShow #ExtremeRules @WWEBrayWyatt @BraunStrowman pic.twitter.com/SsLMazYvZl— WWE (@WWE) July 18, 2020फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट को इटर ऑफ वर्ल्ड्स होस्ट कर रहे हैं। वायट ने यहां स्ट्रोमैन की उनके पहले दिन से तुलना की। उन्होंने बताया कि उन्होंने मॉन्स्टर को बनाया लेकिन मॉन्स्टर ने उन्हें छोड़ दिया। वायट ने कहा कि उन्हें पता है ब्रॉन स्ट्रोमैन फिर उनके पास वापस आ जाएंगे। इस तरह से सैगमेंट का अंत हुआ। - SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs जॉन मॉरिसन"I am ready and willing to walk through the gates of Hell and slap The Devil himself in the face... I have to go home before HE ends ME!" We've 𝙣𝙚𝙫𝙚𝙧 seen @BraunStrowman like this. #SmackDown #ExtremeRules pic.twitter.com/phBTePY5ko— WWE (@WWE) July 18, 2020स्ट्रोमैन ने ब्रे वायट को तबाह करने के बारे में बात की। उन्होंने मॉरिसन को भी मैच के पहले धमकी दी। खैर, मैच काफी छोटा रहा जहां स्ट्रोमैन ने पहले एक चोकस्लैम लगाया। मॉरिसन ने सबमिशन से वापसी करने की कोशिश की लेकिन स्ट्रोमैन ने मॉरिसन पर रनिंग पावरस्लैम लगा दिया और पिन किया। नतीजा: ब्रॉन स्ट्रोमैन को आसान जीत मिलीमैच के बाद ब्रॉन ने ब्रे वायट को फिर चेतावनी दी। जॉन मॉरिसन काफी चोटिल नजर आए।- SmackDown में लेसी इवांस vs नेओमी#LikeALady. 👒💅#SmackDown @LaceyEvansWWE @NaomiWWE pic.twitter.com/ak3CThqONN— WWE (@WWE) July 18, 2020मैच काफी छोटा रहा और इसमें ज्यादा कुछ खास नहीं रहा। मैच का अंत बढ़िया तरह से हुआ जब लेसी इवांस ने रिंग में नेओमी के बाल बांध दिया। इस दौरान नेओमी का ध्यान बाल निकालने में लग गया और जैसे ही उन्होंने बल निकाले तो लेसी ने अपने फिनिशर 'विमेंस राइट' से उन्हें धराशाई किया। नतीजा: लेसी इवांस को जीत मिलीबैकस्टेज जैफ हार्डी का इंटरव्यू देखने को मिला जहां शेमस ने उनपर हमला किया। साशा बैंक्स और बेली का इंटरव्यू देखने को मिला। इसके अलावा एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस भी बैकस्टेज नजर आयी, क्रॉस असल में ब्लिस पर नाराज थी। खैर, निकी ने बेली को बैकस्टेज देख लिया और उनपर हमला किया। टाइटल मैच से पहले एजे स्टाइल्स और मैट रिडल ने मैच को हाइप किया। - SmackDown में एजे स्टाइल्स vs मैट रिडल (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)WHAT. A. MATCH.Through tenacity and grit, @AJStylesOrg retains his #ICTitle against @SuperKingofBros! #AndStill #SmackDown pic.twitter.com/R3TR6iIepZ— WWE (@WWE) July 18, 2020एजे स्टाइल्स और मैट रिडल का ये मैच काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। मैच काफी ज्यादा लंबा रहा जहां दोनों स्टार्स को अपनी ताकत दर्शाने का मौका मिला। कुछ शानदार मूव्स और सबमिशन मूव्स भी देखने को मिले। खैर, स्टाइल्स को अनुभव का फायदा मिला और अंत में कुछ सबमिशन मूव्स देखने को मिले और इसी दौरान स्टाइल्स ने पोजिशन का फायदा उठाया और रोलअप से जीत दर्ज की।नतीजा: एजे स्टाइल्स ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डिफेंड किया। मैच के बाद एजे स्टाइल्स ने मैट रिडल से हाथ मिलाया। इस दौरान पीछे से किंग कॉर्बिन की इंटरफेरेंस हुई और उन्होंने बुरी तरह मैट रिडल पर हमला किया। इस तरह SmackDown के एपिसोड का अंत हुआ।