स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ। WWE ने अपने इस एपिसोड द्वारा सभी फैंस का ध्यान खींचा। पहले ही ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए बड़े मैचों और सैगमेंट्स की घोषणा देखने को मिल गई थी। मेन इवेंट में एक टाइटल मैच का आयोजन हुआ जबकि तगड़े सुपरस्टार का डेब्यू भी देखने को मिला।👀👀👀👀#SmackDown #UniversalTitle @WWERomanReigns @reymysterio pic.twitter.com/K5aduJiqeF— WWE (@WWE) June 19, 2021ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने दिग्गज का किया बहुत ही बुरा हाल, मेन इवेंट में चैंपियन को किया गया 'अधमरा'इसके अलावा कई अन्य चीज़ें बुक की गई। Hell in a Cell के लिए मैचों की घोषणा भी हुई। हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। SmackDown के एपिसोड में कुछ चीज़ों ने प्रभावित किया और कुछ मौकों पर फैंस को निराशा मिली। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।1- अच्छी बात: SmackDown में रोमन रेंस और रे मिस्टीरियो का मैच.@reymysterio looks to take the early upper-hand in this historic #HellInACell Match for the #UniversalTitle on #SmackDown! @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/oq9sqRmGK6— WWE (@WWE) June 19, 2021रोमन रेंस और रे मिस्टीरियो के बीच Hell in a Cell पीपीवी में यूनिवर्सल टाइटल मैच देखने को मिलने वाला था। WWE ने SmackDown में दोनों के मैच को बुक किया और देखा जाए तो उन्होंने बिल्कुल निराश नहीं किया। मुकाबला काफी शानदार था और उन्होंने स्टीप्यूलेशन का सही तरह से उपयोग किया। मैच के शुरुआती समय में रे मिस्टीरियो का पलड़ा भारी था।ये भी पढ़ें:- Hell in a Cell में रोमन रेंस पर हुआ जानलेवा हमला, WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हुआ चौंकाने वाला अंतएक बार जब रोमन रेंस ने अपना दबदबा बनाया तो फिर उन्हें रोक पाना मुश्किल हो गया। इसके बाद उन्होंने दिग्गज पर बुरी तरह हमला किया और मैच का अंत अचानक से देखने को मिल गया। जैसे ही रोमन ने रे मिस्टीरियो को अपने सबमिशन में फंसाया, उन्होंने टैपआउट कर दिया। मैच के बाद जिमी उसो ने आकर रोमन रेंस का हाथ ऊपर किया और सेलिब्रेट किया। यूनिवर्सल चैंपियन ने बाद में दिग्गज पर हमला करके साफ कर दिया है कि उनकी दुश्मनी जारी रहेगी।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!