2- अच्छी बात: जैफ हार्डी का चैंपियन बनना
जैफ हार्डी और एजे स्टाइल्स के बीच SmackDown में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। मैच के पहले रेट्रीब्यूशन के हमले के दौरान एजे स्टाइल्स ने हार्डी के घुटने पर हमला कर दिया था।
इसके बावजूद हार्डी मैच लड़ने आए। बाद में पता चला कि हार्डी ने पैरों में नी ब्रेसेस पहने थे। इस वजह से वो चोटिल होने के बाद भी स्टाइल्स पर भारी पड़े। उनका चैंपियन बनना काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ।
2- बुरी बात: रेट्रीब्यूशन का उपयोग
रेट्रीब्यूशन ने पिछले कुछ समय में काफी ज्यादा हाइप तैयार की है। खैर, SmackDown में WWE ने उनका गलत तरीके से उपयोग किया। कंपनी कभी-कभी उनका काफी ज्यादा अच्छे तरीके से उपयोग करती है।
इसके बावजूद ब्लू ब्रांड के एपिसोड में उनके गलत तरीके से उपयोग किया गया। WWE ने उन्हें यूनिवर्सल टाइटल स्टोरीलाइन को हाइप करने के लिए उपयोग किया। इसके साथ ही WWE स्टार्स उनपर भारी पड़ते हुए नजर आए।
ये भी पढ़ें - WWE SummerSlam 2020: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें जीत की सख्त जरूरत है