2- अच्छी बात: इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए बिल्डअप
इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए क्लैश ऑफ चैंपियनशिप में लैडर मैच होगा। WWE ने काफी अच्छे से SmackDown में इसे बुक किया। शुरुआत में प्रोमो सैगमेंट बढ़िया थे।
इसके साथ ही नॉन-टाइटल ट्रिपल थ्रेट मैच भी शानदार रहा। सैमी जेन ने अंत में अपने दिमाग का उपयोग किया और एजे स्टाइल्स की जीत को चुराया। साथ ही स्टाइल्स ने लैडर पर चढ़कर IC टाइटल्स को निकाला था और ये भी रोचक चीज़ रही।
2- बुरी बात: SmackDown में मिस्ट्री सुपरस्टार का अबतक सामने नहीं आना
WWE काफी समय से मिस्ट्री विमेंस सुपरस्टार के बारे में टीज़ कर रहा है। हर हफ्ते एक विंटेज प्रोमो देखने को मिलता है लेकिन WWE स्टोरीलाइन को आगे ही नहीं बढ़ा रहा है।
अब हर एक फैन को पता चल गया है कि वो सुपरस्टार असल में कार्मेला है। इसके बावजूद भी WWE लगातार इसे टीज़ करते जा रहा है। ये एक खराब चीज़ रही।
ये भी पढ़ें:- WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के बारे में 5 रोचक बातें जो शायद किसी को पता नहीं होगी