2- अच्छी बात: एडम पियर्स और विंस मैकमैहन का नजर आना
विंस मैकमैहन ने पूर्व NWA वर्ल्ड चैंपियन एडम पियर्स को तीनों सुपरस्टार्स की साइन लेने के लिए भेजा। ये काफी ज्यादा चौंकाने वाली चीज़ थी क्योंकि WWE ने साधारण तरीके से कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग बुक नहीं की।
इस दौरान एडम पियर्स फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ बैकस्टेज सैगमेंट में जबरदस्त काम करते हुए नजर आए। मेन इवेंट में भी पियर्स ने अपनी एक्टिंग से प्रभावित किया। साथ ही विंस मैकमैहन का स्टोरीलाइन में जुड़ना काफी बढ़िया रहा।
2- बुरी बात: मेन इवेंट में आयोजित हुआ मैच
मेन इवेंट में एक 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। WWE ने द मिज़ और बिग ई के बीच एक जबरदस्त स्टोरीलाइन दिखाई थी। ऐसे में कंपनी को दोनों स्टार्स के मैच तय करना चाहिए था।
इसके बावजूद WWE में हैवी मशीनरी और शेमस को स्टोरीलाइन में जोड़ा। इसका कोई अर्थ नहीं निकल रहा था। इस वजह से मैच काफी निराशाजनक रहा।
ये भी पढ़ें:- SmackDown में रोमन रेंस ने पॉल हेमन के साथ मिलाया हाथ, फैंस की तरफ से आई चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं