2- बुरी बात: एलिस्टर ब्लैक का नजर नहीं आना
एलिस्टर ब्लैक ने पिछले हफ्ते अपनी वापसी की थी। उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में आकर बिग ई पर हमला किया था। इसके चलते ही बिग ई की हार देखने को मिली थी। लग रहा था कि SmackDown में दोनों की दुश्मनी आगे बढ़ेगी। इसके बावजूद SmackDown के एपिसोड में दोनों ही सुपरस्टार्स देखने को नहीं मिले।
हर कोई ब्लैक को देखने के लिए उत्साहित था। इसके बावजूद ब्लैक को बुक नहीं किया और बिग ई भी इस दौरान दिखाई नहीं दिए। WWE ने जरूर इस मौके पर एक बड़ी गलती की। इससे फैंस का उत्साह अब दोनों की स्टोरीलाइन से कम हो गया है। WWE को अगले हफ्ते उन दोनों को जरूर ही बुक करना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 28 मई 2021
Edited by Ujjaval Palanpure