WWE SmackDown में इस हफ्ते दो जबरदस्त चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिले
इस हफ्ते का WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड खत्म हो गया है। SmackDown के एपिसोड के लिए पहले ही WWE ने बड़े ऐलान कर दिए थे, लेकिन शो में काफी कुछ देखने को मिला और इसके साथ ही अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए भी बुकिंग देखने को मिली।
गौर करने वाली बात यह है कि SmackDown में इस हफ्ते दो बड़े चैंपियनशिप मैच हुए और अगले हफ्ते भी ब्लू ब्रांड में दो जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। द उसोज, बियांका ब्लेयर, सैथ रॉलिंस ने SmackDown के एपिसोड को जबरदस्त बनाया और यह सभी सुपरस्टार्स पूरे एपिसोड में शानदार दिखे। इसके अलावा SmackDown में इस हफ्ते तीन जबरदस्त टैग टीम मैच में हुए।
शो के मेन इवेंट में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो vs डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड के बीच मुकाबला होना था, लेकिन मैच से पहले ही किसी ने रे मिस्टीरियो के ऊपर अटैक कर दिया और डॉमिनिक को अकेले ही मैच में जाना पड़ा। इस मैच का अंत भी काफी चौंकाने वाला रहा।
आइए नजर डालते हैं WWE SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:
#) SmackDown में द उसोज vs स्ट्रीट प्रॉफिट्स मुकाबले से पहले रोमन रेंस ने अपने भाइयों से बातचीत की और इस बीच उनसे मुकाबले को लेकर उनके प्लान के बारे में भी पूछा। अंत में जे उसो ने रोमन रेंस को बताया कि भले ही इस समय वो जिमी के साथ हैं, लेकिन वो उन्हें पता है वो हमेशा उनके साथ रहेंगे।
#) WWE SmackDown में जबरदस्त जीत दर्ज करने के बाद द उसोज ने अगले हफ्ते टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच मांगा, जिसे बाद में एडम पीयर्स ने ऑफिशियल कर दिया।
#) SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर ने कार्मेला को सिंगल्स मैच में हराया। WWE सुपरस्टार बेली मैच के दौरान कमेंट्री टेबल पर मौजूद थीं और लगातार चैंपियन का मजाक भी बना रही थीं।
#) WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने अपने जन्मदिन पर SmackDown में जबरदस्त प्रोमो दिया और अपने दुश्मन सिजेरो पर निशाना बनाते हुए उनका भद्दा मजाक भी बनाया।
#) SmackDown में अपोलो क्रूज और केविन ओवेंस के बीच हुआ WWE आईसी चैंपियनशिप के लिए मुकाबला DQ के जरिए खत्म हुआ। मैच के अंत में अजीज ने केविन ओवेंस पर बुरी तरह अटैक कर दिया, जिसके कारण उनकी हालत काफी ज्यादा खराब हो गई।
#) WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा ने सिंगल्स मुकाबले में चैड गेबल को हराया। मैच के बाद किंग कॉर्बिन ने अपना ताज वापस पाने की कोशिश की, लेकिन रिक बूग्स ने उनके ऊपर अटैक कर दिया और ताज एक बार फिर नाकामुरा के पास आ गया।
#) WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस अपने भाई जे उसो के एक्शन से नाराज नजर आए। उन्होंने साफ कहा कि जब उसो उनके साथ थे, तो वो शो को खत्म कर रहे थे और अब वो शो की शुरुआत कर रहे हैं। निश्चित ही रोमन रेंस बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं।
#) बैकस्टेज मेडिकल टीम केविन ओवेंस को चैक कर रही थी और वहां एडम पीयर्स भी मौजूद थे। इसी मौके पर केविन ओवेंस ने चैंपियनशिप के लिए मैच मांगा और अगले हफ्ते के लिए पीयर्स ने WWE आईसी चैंपियनशिप मैच को ऑफिशियल कर दिया। इस मैच में अजीज रिंग साइड से बैन रहेंगे।
#) WWE SmackDown के मेन इवेंट में डॉमिनिक मिस्टीरियो और रे मिस्टीरियो ने डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड को हराते हुए अपनी टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया। मैच के बाद द उसोज रिंग में आ गए और दोनों टीमों ने एक दूसरे को स्टेयर डाउन किया।