स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड सफलतापूर्वक खत्म हो गया है। WWE ने जरूर ही हर एक फैन को प्रभावित किया है। दरअसल, ये SmackDown का थ्रोबैक एपिसोड था और WWE ने अपने हर एक फैन का ध्यान खींचा था। देखा जाए तो SmackDown का एपिसोड जबरदस्त था क्योंकि एक बड़ा रिटर्न और शानदार मेन इवेंट देखने को मिला।The disrespect. #SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos pic.twitter.com/x8fnx2pvOr— WWE Universe (@WWEUniverse) May 8, 2021ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania Backlash के लिए रोमन रेंस के मैच का ऐलान, 105 किलो के सुपरस्टार के खिलाफ होगा ऐतिहासिक मुकाबलाहर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। SmackDown का ये एपिसोड जरूर ही जबरदस्त रहा था। इसके बावजूद कुछ मौकों पर फैंस को निराशा का सामना भी करना पड़ा। इसलिए आइए SmackDown के इस एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करते हैं।1- अच्छी बात: SmackDown में जिमी उसो की वापसी और उनकी रोमन रेंस के साथ अनबनBrotherly Love. ❤️ #SmackDown @WWEUsos @HeymanHustle @WWERomanReigns pic.twitter.com/jzJ7Ld6rZy— WWE Universe (@WWEUniverse) May 8, 2021SmackDown की शुरुआत में रोमन रेंस ने सभी को चौंका दिया। उन्होंने डेनियल ब्रायन की जगह SmackDown में जिमी उसो को हिस्सा बनाया। लग रहा था कि रोमन रेंस और जे उसो के साथ ही जिमी उसो भी हील के तौर पर दिखाई देंगे। इसके बावजूद जिमी उसो की वजह से सिजेरो का फायदा हुआ और रोमन रेंस को अब अपनी चैंपियनशिप को सिजेरो के खिलाफ WrestleMania Backlash में डिफेंड करना पड़ेगा।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में रोमन रेंस के भाई की वापसी और उनके बीच हुई अनबन को लेकर प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़इसके साथ ही बैकस्टेज सैगमेंट में जिमी उसो ने बताया था कि वो रोमन रेंस की बहस नहीं सुनेंगे। रोमन रेंस ने मेन इवेंट में जवाब की मांग की थी लेकिन जिमी उसो ने इस दौरान यूनिवर्सल चैंपियन के साथ जुड़ने से इनकार कर दिया। देखा जाए तो रोमन रेंस अब जिमी उसो की इस हरकत से निराश होंगे। ऐसे ने वो अपने भाई को सबक दिखाना चाहेंगे। दोनों की स्टोरीलाइन ने फैंस का ध्यान खींचा था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।