WWE SummerSlam, 23 अगस्त 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

 रोमन रेंस की वापसी
रोमन रेंस की वापसी

2- अच्छी बात: रोमन रेंस की वापसी

समरस्लैम में रोमन रेंस की जबरदस्त वापसी देखने को मिली। उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बाद अचानक से रिंग में आकर द फीन्ड पर हमला किया।

लंबे समय से द बिग डॉग की कमी खल रही थी और उनकी वापसी होना काफी बढ़िया रहा। WWE ने भी इस चीज़ को सरप्राइज की तरह बुक किया।

2- बुरी बात: रेट्रीब्यूशन और एलेक्सा ब्लिस का नजर नहीं आना

कमेंट्री टीम ने समरस्लैम के दौरान रेट्रीब्यूशन के बारे में बात की थी। लग रहा था कि वो इवेंट में दखल देते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। रेट्रीब्यूशन जरूर ही समरस्लैम में तबाही मचा सकता था।

साथ ही WWE ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में एलेक्सा ब्लिस को जोड़ा था। इस वजह से मेन इवेंट में उनकी इंटरफेरेंस के चांस भी थे। WWE ने रेट्रीब्यूशन और एलेक्सा ब्लिस को समरस्लैम में यूज़ न करके बड़ी गलती की।

ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam में 2 दिग्गजों के बीच हुए खूनी मैच के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब आया