SmackDown: बेथ फीनिक्स (Beth Phoenix) ने WWE में ऐज (Edge) के अंतिम मैच से पहले उन्हें एक संदेश भेजा। ऐज का मुकाबला स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड में WWE दिग्गज शेमस (Sheamus) के साथ होगा। स्क्वॉयर सर्कल में यह उनकी आखिरी मुकाबला हो सकता है। ये बात लगातार कही जा रही है। बेथ फीनिक्स ने इंस्टाग्राम पर शेमस के साथ बड़े मुकाबले से पहले ऐज को एक हार्दिक संदेश भेजा।SmackDown पर WWE के साथ ऐज के 25 साल के करियर का जश्न मनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। एडम आपके लिए मेरी इच्छा है कि शुक्रवार को आप देखें और महसूस करें कि हम सभी आपको प्रतिष्ठित कलाकार के रूप में कितना पसंद करते हैं, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अंदर से कितने प्रिय व्यक्ति हैं। View this post on Instagram Instagram Postपिछले साल, WWE हॉल ऑफ फेमर ने घोषणा की थी कि वह 2023 की गर्मियों में रिटायर होने की योजना बना रहे हैं। रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के डेव मैल्टज़र ने हाल ही में आगामी मैच के बारे में बात की और बताया कि यह ऐज का आखिरी मैच क्यों हो सकता है।"लगभग एक साल पहले, ऐज ने कहा था कि वो 2023 के समर में टोरंटो में होने वाले शो में रिटायर हो सकते हैं। ऐज के ट्रेनर रॉन हचिंसन जो ऐज को पिछले तीस साल से जानते हैं, उन्होंने कहा कि यह ऐज का आखिरी मैच है। हालांकि, कंपनी ने ऐज के आखिरी मुकाबले को रिटायरमेंट मैच की तरह नहीं हाइप किया है, लेकिन उन्होंने जब कहा कि यह आखिरी मैच हो सकता हैं, निश्चित ही यह दिलचस्प हो सकता है।" View this post on Instagram Instagram PostWWE दिग्गज शेमस ने भी मैच को लेकर दी थी अपनी खास प्रतिक्रियाऐज और शेमस के बीच मुकाबला बहुत ही जबरदस्त रहेगा। दिग्गजों की श्रेणी में ये दोनों दिग्गज आते हैं। SmackDown में ऐज ने वापसी करते हुए खुद शेमस को सिंगल्स मैच के लिए चुनौती दी थी। शेमस भी इसके बाद मैच के लिए बहुत उत्साहित दिखे। शेमस ने सोशल मीडिया पर फैंस को मैसेज देते हुए कहा कि उनका और WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज का मुकाबला एक क्लासिक 5 स्टार मैच होगा। View this post on Instagram Instagram Post