Bianca Belair Gets Advantage Women's WarGames Match: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स 2024 (Survivor Series WarGames 2024) का आयोजन 30 नवंबर 2024 को होने वाला है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में दो WarGames मैच होने वाले हैं। इनमें एक विमेंस का है, जिसमें बढ़त पाने के लिए मुकाबला WWE रॉ (Raw) के मेन इवेंट में हुआ था। इसमें एक चैंपियन को जीत मिली जिसके चलते अब बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि कौन बाजी मारेगा।
WarGames में एक नियम होता है, जिसके तहत जो भी टीम इस बढ़त को पा लेती है, वह अपनी तरफ से एक और मेंबर को मैच का हिस्सा बनाकर उसको दो मिनट के लिए 2vs1 मुकाबला बना सकती है। इतना समय किसी भी विरोधी को बुरी तरह परेशान या उनकी हालत खराब करने के लिए काफी है। इसके बाद दूसरी टीम से एक रेसलर आ सकता है और यह स्थिति 2vs2 हो जाएगी। ऐसा तबतक चलेगा जबतक सभी रेसलर्स मैच का हिस्सा नहीं बन जाते हैं। जब सभी आ जाएंगे तो फिर असली लड़ाई शुरू होगी। अब ऐसा ही फायदा विमेंस WarGames मैच में बेबीफेस रेसलर्स को प्राप्त होने वाला है।
WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स और विमेंस टैग टीम चैंपियन बियांका ब्लेयर ने Raw के मेन इवेंट में विमेंस WarGames एडवांटेज मैच लड़ा। इसके दौरान टॉप चैंपियन नाया काफी हद तक अपने विरोधी पर भारी पड़ रही थीं। उन्होंने बियांका पर नॉर्मल और टॉप रोप से लेगड्रॉप लगाया। वह दो स्प्लैश और अनाउंसर्स टेबल पर समोअन ड्रॉप देने के बाद यह मानने लगीं कि उन्हें जीत मिलने वाली है और इसी खुशी में जश्न मनाने लगी। बेली ने इस बीच नाया पर हमला किया, जिसको रेफरी नहीं देख पाए। बियांका ने इसका फायदा उठाकर नाया को 450 स्प्लैश देकर पिन करते हुए अपनी टीम को WarGames मैच में बढ़त प्रदान कर दी। ब्लेयर ने चीटिंग से बाजी मार ली।
WWE SmackDown में भी होगा एडवांटेज मैच
WWE Survivor Series WarGames 2022 और 2023 में हुए मैचों के लिए भी यह एडवांटेज मैच हुए थे। 2022 में जहां विमेंस WarGames मैच के लिए रिया रिप्ली ने ओस्का को हराकर अपनी टीम को लाभ पहुंचाया था, तो वहीं मेंस की तरफ से ड्रू मैकइंटायर और शेमस ने द उसोज़ को हराकर यह बढ़त हासिल की थी। 2023 में जहां फैन वोट से मालूम पड़ा था कि विमेंस WarGames मैच में बियांका ब्लेयर की टीम को एडवांटेज मिला है, तो वहीं मेंस के मामले में ड्रू मैकइंटायर ने द उसोज़ को हराकर बढ़त पाई थी। इस साल मेंस मैच में एडवांटेज के लिए एक मुकाबला SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में होगा जहां जे उसो का सामना जेकब फाटू से होगा।