WWE सुपरस्टार बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) का कहना है कि WWE यूनिवर्स को यह समझ लेना चाहिए कि जब अपने फेवरिट सुपरस्टार से बात करने की बात आती है तो फिर वहां एक बाउंड्री होना चाहिए। फैंस को WWE सुपरस्टार्स से मिलना काफी पसंद आता है, लेकिन जब कोई अपने फेवरिट सुपरस्टार से मिल रहा होता है तो फिर समय की थोड़ी पाबंदी होनी चाहिए। हाल ही में बियांका ने WWE के लाइव इवेंट के बाद हुई एक घटना का जिक्र करते हुए बताया है कि कैसे वह डर गई थीं। बियांका ने लिखा,हम वेन्यू से 20 मिनट की ड्राइविंग कर चुके थे और एक रेड लाइट पर खड़े थे। एक फैन दौड़ा आया और उसने फोटो लेने के लिए विंडो पर टैप किया। उसने हम सभी को डरा दिया था। मैं अपने फैंस को प्यार करती हूं, लेकिन वेन्यू से बाहर मेरा पीछा मत करो। जब मैं रात के 11 बजे रेड लाइट पर बैठी हूं तो मेरी विंडो पर टैप मत करो। यह मेरे लिए सुरक्षित नहीं है। मैं लोगों के करीब रहने और अधिक से अधिक ऑटोग्राफ देने की कोशिश करती हूं। भले ही इसमें आपको मजा आ रहा है, लेकिन यह उचित नहीं था।Just Talk Wrestling@JustTalkWrestleNeeds to be LOUDLY at this point.Stop making wrestlers feel uncomfortable. They aren't your play things, they are real people.17153Needs to be LOUDLY at this point.Stop making wrestlers feel uncomfortable. They aren't your play things, they are real people. https://t.co/B46NkOE52rWWE यूनिवर्स में अपने फैंस को पसंद करती हैं बियांका ब्लेयरभले ही बियांका ब्लेयर द्वारा लोगों को अपनी बाउंड्री समझने के लिए बोला गया है, लेकिन इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि वह अपने फैंस को पंसद करती हैं। ब्लेयर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें दो छोटी बच्चियां थीं। इनमें से एक बच्ची बैकी लिंच और दूसरी बियांका ब्लेयर के गेटअप में थी।Bianca Belair@BiancaBelairWWEChanging the game and future one little person at a time.The WHY!It’s bigger than us!TONIGHT: #WWEHidalgo8606525Changing the game and future one little person at a time.The WHY!It’s bigger than us!TONIGHT: #WWEHidalgo https://t.co/LIGnH7KGFOइस हफ्ते के अंत में होने वाले Money in the Bank में ब्लेयर अपने Raw विमेंस चैंपियनशिप को कार्मेला के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। बियांका को रिया रिप्ली का सामना करना था, लेकिन रिप्ली चोट के कारण रिंग से बाहर हैं और इसी कारण कार्मेला को चैंपियनशिप मुकाबला लड़ने का मौका मिला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।