इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड कुछ खास नहीं रहा। लेकिन अगले हफ्ते स्मैकडाउन का शो धमाकेदार होने वाला है। क्योंकि तीन बड़े मैचों का एलान पहले ही इसके लिए कर दिया गया है। ये भी पढ़ें:- WWE Rumor राउंड अप: रोमन रेंस के नए विरोधी का नाम सामने आया, पंक वापसी से एक कदम दूर?जेवियर वुड्स चोट के कारण बाहर हो गए है। अब बिग ई का साथ कोफी किंग्सटन दे रहे हैं। इस हफ्ते बहुत जल्दी इन्हें हार मिल गई लेकिन अगले हफ्ते इन्हें बड़ा मैच दे दिया गया है। अगले हफ्ते कोफी और बिग ई का मुकाबला द रिवाइवल के साथ होगा। ये मैच स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होगा। इस बार न्यू डे के पास अच्छा मौका है। कोफी अब डब्लू डब्लू ई (WWE) टाइटल से भी बाहर हो गए है। वैसे भी न्यू डे का टैग टीम टाइटल का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि एक बार फिर न्यू डे पास चली जाए। NEXT FRIDAY: #TheRevival @ScottDawsonWWE & @DashWilderWWE will defend their #SmackDown #TagTeamTitles against #TheNewDay's @TrueKofi & @WWEBigE when the blue brand returns to @FOXTV! https://t.co/SOieQ19Ur3 pic.twitter.com/uesnJ1mGTj— WWE (@WWE) October 26, 2019मिज टीवी के गेस्ट को लेकर फैंस हमेशा उत्साहित रहते हैं। हमेशा इस सैगमेंट में कुछ नया होता है। और अगले हफ्ते भी ऐसा ही होने वाला है। अगले हफ्ते मिज टीवी में ब्रे वायट नजर आएंगे। इस सैगमेंट में बहुत नया होगा और ब्रे वायट के अगले प्रतिद्वंदी के बारे में भी हमें पता यहां से चल सकता है। तो फैंस अब इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वैसे भी ब्रे वायट इस समय फैंस के बीच काफी फेमस हैं। YOWIE WOWIE! @WWEBrayWyatt will be @mikethemiz's special guest on #MizTV next Friday! #SmackDown https://t.co/TU91PNspN6 pic.twitter.com/DXFJ4euZPe— WWE (@WWE) October 26, 2019रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच भी मैच का एलान कर दिया गया है। दोनों ने इस हफ्ते काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। किंग कॉर्बिन ने बैकस्टेज में रोमन रेंस पर हमला किया जिसके बाद इस मैच का एलान कर दिया गया है। वहीं बेली इस बार मैंडी रोज और सोन्या डेविल के साथ मिलकर कार्मेला, निकी क्रॉस और डाना ब्रूक का मुकाबला करेंगी।ALSO NEXT WEEK, #SmackDown #WomensChampion @itsBayleyWWE joins forces with @WWE_MandyRose & @SonyaDevilleWWE against @NikkiCrossWWE @CarmellaWWE & @DanaBrookeWWE! https://t.co/hEqSLG1fhD pic.twitter.com/AztkIS2tgA— WWE (@WWE) October 26, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं