हाल ही में पूर्व WWE सुपरस्टार बिग कैश(Big Cass) ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। कई महीनों बाद उन्होंने एक प्रो रेसलिंग इवेंट में रिंग में वापसी की। बिग कैश और एंजो अमोरे की जोड़ी ने WWE में बहुत अच्छा काम किया था। हालांकि दोनों को बाद में रिलीज कर दिया गया था। प्रोफेशनल रेसलिंग में बिग कैश की वापसी की उम्मीद अब बढ़ गई है। शायद वो फिर से WWE रिंग में नजर आ सकते हैं।यह भी पढ़ें: 31 साल के फेमस सुपरस्टार का बड़ा खुलासा, बताया दो बार के हॉल ऑफ फेमर से लड़ना चाहते हैं ड्रीम मैचपूर्व WWE सुपरस्टार बिग कैश को लेकर बड़ी खबरबिग कैश का WWE करियर ज्यादा खास नहीं रहा है क्योंकि ज्यादातर वो विवादों में ही रहे थे। एंजो अमोरे के साथ जब उन्होंने काम किया तो उस सयम लगा कि उन्हें पुश मिलेगा लेकिन स्टोरीलाइन कमजोर होने के कारण ये भी फेल हो गया था। साल 2019 से बिग कैश कोई भी ट्वीट रेसलिंग को लेकर नहीं किया था लेकिन अब उन्होंने अपनी वापसी को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। ये भी पढ़ें: WrestleMania में रोमन रेंस के साथ होने वाले मैच को लेकर ऐज की हुई आलोचना, करारा जवाब देते हुए की बोलती बंदAfter a long journey filled with an enormous amount of self-reflection, I now start my journey towards redemption. Thank you @The_BigLG for the opportunity, and thank you to everyone for continuing to believe in me 🙏🏼 #StraightOuttaStep12 pic.twitter.com/WqRnaa1jQj— ZXL (@TheCaZXL) February 28, 2021WWE में ज्यादातर बिग कैश विवादों में ही रहे थे क्योंकि साल 2019 में बैकस्टेज रेसलर्स के साथ उनकी कुछ कहासुनी हो गई थी। इसके बाद बिग कैश रेसलिंग की दुनिया में काफी हैडलाइन में आ गए थे। रिंग के बाहर भी एक बड़ी कंट्रोवर्सी में बिग कैश फंस गए थे और इसके बाद उन्होंने रेसलिंग भी छोड़ दी थी।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस की बेइज्जती करना 5 फुट 10 इंच के सुपरस्टार को पड़ा भारी, यूनिवर्सल चैंपियन ने बुरी तरह पीटते हए किया 'अधमरा'बिग कैश ने अब रिंग में वापसी कर ली है और कई सालों बाद वो नजर आए है। WWE में उनका कद भी थोड़ा बहुत ऊंचा है क्योंकि उनकी हाइट बहुत लंबी है। विंस मैकमैहन को हमेशा से बिग कैश जैसे रेसलर्स पंसद आते हैं। WWE में उनकी वापसी अब संभव लग रही है हालांकि वो यहां नजर आएंगे ये उनका फैसला होगा। WWE रिंग में बिग कैश दोबारा वापसी करते हैं तो ये फैंस के लिए बहुत बड़ी बात होगी। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।