WWE हॉल ऑफ फेमर और सुपरस्टार ऐज (Edge) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 में अपना विरोधी चुना लेकिन एक फैन ऐसा भी था जिसे ऐज का ये फैसला सही नहीं लगा। ऐज ने जब इस WrestleMania मैच की घोषणा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की तो उस फैन ने SmackDown में अच्छे रेसलर्स की कमी को अपने कमेंट का कारण बताया लेकिन मेंस Royal Rumble मैच के विजेता ने उस फैन को चुप करा दिया। View this post on Instagram A post shared by Adam “Edge” Copeland (@edgeratedr)ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 3 जो गलत साबित होनी चाहिएरेटेड आर-सुपरस्टार ने केविन ओवेंस, डेनियल ब्रायन, बिग ई, और सिजेरो के नाम का जिक्र करके ये बता दिया कि SmackDown में अच्छे रेसलर्स की कोई कमी नहीं है। ये बात बताने के लिए काफी है कि पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन अपने साथी रेसलर्स के बारे में क्या सोचते हैं। इसके साथ साथ ये इस बात को भी साबित करती है कि ऐज अपने WrestleMania मैच को लेकर कितना फोकस्ड हैं।Edge: "You need ME to be the main event at @WrestleMania." pic.twitter.com/vy6iQjeaQq— WWE on FOX (@WWEonFOX) February 20, 2021ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble से जुड़ी 10 तस्वीरें जो आपको जरूर देखनी चाहिएWrestleMania में क्या जीत दर्ज करेंगे रोमन रेंस या फिर ऐज होंगे अगले चैंपियन?ऐज और रोमन रेंस के बीच एक WrestleMania मैच की सुगबुगाहट उस दिन ही शुरू हो गई थी जब ऐज ने मेंस Royal Rumble मैच जीता था लेकिन उसके बावजूद ऐज ने तीनों ब्रैंड्स में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। जब ऐज SmackDown आए थे तो रोमन रेंस इस बात पर नाराज थे कि पूर्व टैग टीम चैंपियन अपने फैसले को लेने में इतना समय लगा रहे हैं। इसी नाराजगी में रोमन ने ऐज पर पिछले हफ्ते SmackDown में एक स्पीयर हिट कर दिया था जिसके बाद ऐज ने Elimination Chamber में अपना जवाब दे दिया।ये भी पढ़ें: 5 पुरानी लड़ाइयाँ जो ऐज इस WWE रन के दौरान लड़ सकते हैंअब ये देखना होगा कि ऐज WrestleMania में रोमन रेंस को हराने में कामयाब होते हैं या फिर ट्राइबल चीफ अपनी जीत के साथ खुद को एक शक्तिशाली रेसलर के तौर पर स्थापित करने में सफल रहेंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि WWE ने इन दोनों के बीच एक अच्छी कहानी को करने का मन बनाया है और इससे फैंस को एंटरटेनमेंट अवश्य प्राप्त होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।