5 पुरानी लड़ाइयाँ जो ऐज इस WWE रन के दौरान लड़ सकते हैं

ऐज
ऐज

WWE सुपरस्टार ऐज (Edge) ने वापसी करने के बाद मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच जीता और वो अब अपनी पसंद के चैंपियन को चैलेंज करने के लिए तैयार हैं। इसको ध्यान में रखते हुए ये बिल्कुल कहा जा सकता है कि वो आनेवाले समय में एक चैंपियन बनेंगे। हालांकि उनके पास ऐसे कई ऑप्शन मौजूद हैं जिनसे लड़कर वो अपने फैंस को पुराने दिनों की याद दिला सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराया है

ऐज के समय के ज्यादातर रेसलर्स रिटायर हो चुके हैं और ऐसे में उनके पास पुराने रेसलर्स में काफी कम ऑप्शन ही मौजूद हैं। ऐसे कई रेसलर्स हैं जो अब भी रेसलिंग करते हैं या समय समय पर रिंग में नजर आते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए आइए आपको उन रेसलर्स के बारे में बताते हैं जिनसे लड़ना ऐज के साथ साथ फैंस के लिए भी आनंदकारी होगा।

ये भी पढ़ें: 3 शानदार चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw और SmackDown में जरूर होनी चाहिए

#5 WWE सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर बनाम ऐज

WWE सुपर डॉल्फ जिगलर अपने काम को सुचारू रूप से करने के लिए जाने जाते हैं। एक दौर था जब डॉल्फ और ऐज के बीच एक लड़ाई थी और उस दौरान विकी गुरेरो भी कहानियों का हिस्सा होती थीं। अब विकी AEW का हिस्सा हैं जबकि डॉल्फ का नाम अब बड़े मैचों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE लैजेंड्स ने वापसी करते हुए मौजूदा सुपरस्टार्स को चैलेंज किया

अगर ऐज के साथ इनकी एक कहानी हो या फिर ऐज किसी भी तरह से डॉल्फ की मौजूदा कहानी का हिस्सा हो जाएं तो उससे डॉल्फ को काफी फायदा होगा। डॉल्फ में टैलेंट है और पूर्व SmackDown टैग टीम चैंपियन अगर रेटेड आर सुपरस्टार के साथ थोड़ा था स्क्रीन टाइम साझा कर लेते हैं तो उससे हर किसी को एक अच्छा अनुभव होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#4 WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी और ऐज के बीच एक मैच

WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी का रेसलिंग करियर काफी बड़ा है लेकिन हाल फिलहाल में वो एक मिडकार्ड में काम कर रहे हैं। इसका सीधा अर्थ है कि उन्हें एक ऐसी कहानी की आवश्यकता है जो उन्हें एक पुश के साथ साथ रोमांच पैदा करने का मौका प्रदान करे। क्रिश्चियन और ऐज बनाम हार्डी बॉयज एटीट्यूड एरा का एक जरूरी हिस्सा था और अब वक्त है उसमें से दो महत्वपूर्ण सुपरस्टार्स के बीच एक ऐसे मैच की जिसे सभी पसंद करें।

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि जैफ हार्डी और ऐज ने रिंग में काफी जबरदस्त काम किया है और लैडर मैच में इनका हुनर देखते ही बनता है। ऐज भले ही अब उस उम्र में ना हों लेकिन इन रिंग एक्शन में वो आज भी काफी अच्छे हैं। इसलिए ये बेहद जरूरी है कि वो इस लड़ाई को दोबारा शुरू करके ऐसा प्रदर्शन करें जिससे हर किसी को एंटरटेनमेंट प्राप्त हो।

#3 WWE सीओओ ट्रिपल एच बनाम ऐज

WWE सुपरस्टार ऐज ने मेंस Royal Rumble जीतने के बाद से WWE के तीनों ब्रैंड्स में दस्तक दी है। ऐसे में अब इस बात के कयास लगना लाजमी है कि क्या ऐज ट्रिपल एच को चैलेंज करेंगे। ये बातें इसलिए हो रही हैं क्योंकि ऐज ने अपने पिछले समय में ट्रिपल एच के साथ एक लड़ाई लड़ी थी जो काफी लोकप्रिय हुई थी।

अगर इस बार ऐज ट्रिपल एच को चैलेंज करते हैं तो क्या NXT को इतना बड़ा ब्रैंड बनाने वाले WWE के सीओओ उनके साथ लड़ना चाहेंगे? इस लड़ाई में किसको जीत मिलेगी ये तो देखने वाली बात होगी लेकिन इन दोनों के बीच होने वाली लड़ाई धमाल करेगी इसमें किसी को कोई शक नहीं हो सकता है।

#2 WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज क्रिश्चियन को धोखा दे सकते हैं

WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज और क्रिश्चियन काफी पुराने दोस्त हैं और टैग टीम डिवीजन में इनका काम काफी यादगार रहा है। इसकी वजह से इन्हें काफी पसंद किया जाता है लेकिन यहाँ ये बात ध्यान देने वाली है कि क्रिश्चियन ने ऐज पर 2001 के King of The Ring टूर्नामेंट के बाद अटैक किया था।

ऐज और क्रिश्चियन इस साल मेंस Royal Rumble मैच में एक साथ आए थे और उसे फैंस के द्वारा पसंद भी किया गया था। अब देखना ये है कि क्या ऐज अपने दोस्त को धोखा देकर उनपर अटैक करते हैं या नहीं। अगर ऐसा होता है तो उस अटैक से इनके बीच एक अच्छी लड़ाई शुरू होगी। इस बार ये लड़ाई इनके करियर के लिए हो सकती है।

#1 WWE सुपरस्टार जॉन सीना बनाम ऐज

WWE सुपरस्टार ऐज और जॉन सीना के बीच की लड़ाई काफी पुरानी है। इन दोनों के बीच लड़ाई 2006 के New Year's Revolution के दौरान शुरू हुई थी जब ऐज ने अपना Money In The Bank ब्रीफकेस तब चैंपियन रहे जॉन सीना पर कैश इन किया था। उसके बाद इन दोनों के बीच लड़ाई लगातार चलती रही।

इसमें दोराय नहीं कि 2010 के Raw एपिसोड में आखिरी बार आमने सामने आए ये दोनों सुपरस्टार्स लेजेंड हैं और अगर इन्हें मौका मिले तो ये फिर से वो धमाल कर सकते हैं। WrestleMania में इन दोनों सुपरस्टार्स ने कभी लड़ाई नहीं की है, पर क्या इस बार ऐसा मुमकिन है?

Quick Links

Edited by Amit Shukla
App download animated image Get the free App now