WWE के पिछले हफ्ते में काफी कुछ देखने को मिला क्योंकि कई रेसलर्स ने अपने काम को बेहतर किया तो वहीं कुछ ने चैंपियंस के सामने एक चुनौती पेश की। ऐज (Edge) एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने दूसरी बार रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच जीता और जीतने के बाद वो तीनों ब्रैंड्स के चैंपियन के सामने गए जहां उन्होंने किसी को भी कोई चुनौती नहीं दी।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE लैजेंड्स ने वापसी करते हुए मौजूदा सुपरस्टार्स को चैलेंज किया
ड्रू मैकइंटायर और शेमस के बीच एक लड़ाई की शुरुआत हो चुकी हैं और ये मुमकिन है कि दोनों अगले बड़े शो में अपनी इस दुश्मनी को आगे ले जाएं। रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच में चल रही कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। ऐज एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो सुर्खियों में रहे जबकि बियांका ब्लेयर ने स्मैकडाउन में आकर अपनी चुनौती को सबके बीच रखना चाहा। आइए आपको बताते हैं उन चीज़ों के बारे में जो इस हफ्ते शो में देखने को मिल सकते हैं और जिनसे फैंस के बीच रोमांच बढ़ सकता है।
#3 रिडल WWE Raw में बॉबी लैश्ले को एक फाइट पिट मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं
WWE Raw में अबतक दोनों रेसलर्स एक-दूसरे से लड़ते आए हैं और हर बार रिडल को मिल रही जीत लैश्ले को नाराज कर रही हैं। यहां ये ध्यान देना जरूरी है कि रिडल एक बेबीफेस हैं जबकि लैश्ले एक हील हैं और दोनों के काम ने स्टोरीलाइन को अच्छा कर दिया है और फैंस को एंटरटेनमेंट प्रदान किया है।
ये भी पढ़ें: 5 ड्रीम मैच जो WWE WrestleMania 37 में देखने को मिल सकते हैं
ऐसे में अगर ट्रिपल एच, रिडल के उस अनुरोध को मान लेते हैं जिसमें वो बॉबी लैश्ले के साथ एक फाइट पीट का हिस्सा होना चाहते हैं तो ये उनके करियर के लिए अच्छा होगा। बॉबी और मैट दोनों ही MMA बैकग्राउंड से हैं और रिडल को इस फाइट पीट में लड़ने का अनुभव है तो ये दोनों के लिए अच्छा रहेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि दोनों ऐसा परफॉर्मेंस कर सकते हैं जो ना सिर्फ WWE के शो की रेटिंग्स को बढ़ाएगा बल्कि उनके करियर के लिए भी फायदेमंद रहेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।