WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2021 बीते सप्ताह समाप्त हो गया और इस दौरान कई रेसलर्स ने एंट्री की जबकि कई अन्य चैंपियन भी बने। लैजेंड्स ने वापसी करते हुए मौजूदा चैंपियंस को चैलेंज किया लेकिन एक नाकाम कोशिश में वो टाइटल जीतने में सफल नहीं हुए। वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने पहले स्थान पर एंट्री की और जीत को अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें: 5 ड्रीम मैच जो WWE WrestleMania 37 में देखने को मिल सकते हैं
हर साल और हर बार से उलट इस बार रेसलिंग फैंस एरिना में नहीं थे पर इसके बावजूद वर्चुअल एक्सपीरियंस में भी WWE ने जो धमाल किया वो किसी से छुपा नहीं है। दो सुपरस्टार्स ने अपने रॉयल रंबल मैच जीते और अब वो रेसलमेनिया (WrestleMania) में टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE लैजेंड्स ने वापसी करते हुए मौजूदा सुपरस्टार्स को चैलेंज किया
ऐसे में काफी कुछ था जो स्क्रीन पर नहीं दिखा क्योंकि ये कुछ पल थे जो बैकस्टेज हुए थे। ये वो भावुक पल हैं जिनके बारे में अबतक आपने नहीं सुना या देखा होगा। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही तस्वीरों से रूबरू करवाने वाले हैं जिनके कारण ये इवेंट अब और भी खास बन गया है।
ये भी पढ़ें: 6 WWE और AEW सुपरस्टार्स जिन्हें ऑनलाइन गेमिंग पसंद है
#10 2021 के WWE मेंस Royal Rumble विजेता
ऐज एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने वापसी करने के बाद से ही अच्छा प्रदर्शन किया है। वो रैंडी ऑर्टन के साथ रिंग में नजर आए और मेंस Royal Rumble मैच में इन दोनों ने ही मैच की शुरुआत की थी। टीम रेटेड आरकेओ से एक दूसरे के विरोधी बने इन दोनों सुपरस्टार्स ने फैंस को अच्छा एंटरटेनमेंट प्रदान किया।
मैच से पहले की ये फोटो उनके कॉन्फिडेंस को दर्शाती है और इस साल मिली जीत के बाद वो WWE के इतिहास में तीसरे ऐसे सुपरस्टार हो गए हैं जिन्होंने पहले नंबर पर आकर भी वो जीत दर्ज की है। इसके साथ साथ ये उन सुपरस्टार्स में शुमार हो गए हैं जिन्होंने Royal Rumble मैच को दूसरी बार जीता है।
#9 WWE में ड्रेस ट्विनिंग
लाना इस साल के विमेंस Royal Rumble मैच में वापसी करके खुद के लिए एक अलग पहचान बनाना चाहती थीं। उन्हें इसमें सफलता भी मिली क्योंकि इन्होने नाया जैक्स को मैच से बाहर किया। ये एक तरह से उनकी पुरानी कहानी को आगे बढ़ाए जाने जैसा था क्योंकि नाया ने लाना को 2020 के दूसरे हिस्से में काफी परेशान किया था।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania के लिए पॉल हेमन ने रोमन रेंस के विरोधी का नाम बताया
ऊपर दी गई तस्वीर मैच से पहले है जहाँ ये दोनों सुपरस्टार्स अपनी तस्वीर क्लिक करा रही हैं। इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ये दोनों एक ही तरह की ड्रेस पहने हुए हैं। विमेंस Royal Rumble मैच में नटालिया ने एक रेसलर को रिंग से बाहर किया लेकिन उसके बाद बियांका ब्लेयर ने इन्हें रिंग से बाहर कर दिया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।