WWE और रेसलिंग की दुनिया में होने वाले एक्शन में कई बार रेसलर्स का अधिकतम समय गुजर जाता है जिसकी वजह से उनके पास खुद के लिए समय नहीं रह पाता है। खुद को ऐसी किसी भी स्थिति से बचाने के लिए जिसमें मीडियोक्रिटी उनपर हावी ना हो सके, WWE तथा रेसलिंग के कई सुपरस्टार्स रेसलिंग के अलावा भी कई अन्य माध्यमों का इस्तेमाल खुद के मनोरंजन के लिए करते हैं। इनमें गेमिंग प्रमुख है और ऐसे कई रेसलर्स हैं जो ना सिर्फ रेसलिंग में हुनरमंद हैं बल्कि उन्होंने गेमिंग में भी खुद के लिए एक अलग नाम बनाया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताने वाले हैं जो गेमिंग को काफी पसंद करते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 सक्सेस मंत्र जो विंस मैकमैहन से सीखे जाने चाहिए
#6 WWE NXT सुपरस्टार डकोटा काई
WWE NXT सुपरस्टार डकोटा काई (Dakota Kai) इस समय रेचल गोंजेलेज (Raquel Gonzalez) के साथ एक टैग टीम के तौर पर काम कर रही हैं और उनके काम को फैंस के द्वारा पसंद किया जा रहा है। ये दोनों इस समय WWE NXT में महिलाओं के डस्टी रोडस टैग टीम क्लासिक के फाइनल्स का हिस्सा हैं और ऐसी उम्मीद है कि ये उसकी विजेता भी हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो SmackDown के एपिसोड में हो सकती हैं
डकोटा काई को रेसलिंग के साथ साथ गेम्स का भी शौक है और अपने अब बंद हो चुके ट्विच अकाउंट के द्वारा अपने गेम्स से जुड़े पैशन को जीने का प्रयास किया था। गेम स्ट्रीमिंग के दौरान डकोटा ने 'द लास्ट ऑफ अस पार्ट 2' और 'घोस्ट ऑफ तसुशीमा' को स्ट्रीम किया है। डकोटा ने कई इंटरव्यू के दौरान ये बात भी बताई कि वो गेमिंग के कल्चर को WWE का हिस्सा बनाना चाहती हैं और इसके लिए वो अपने किरदार गेम के किरदारों के आधार पर करना चाहती हैं।
#5 AEW स्टार कैनी ओमेगा
कैनी ओमेगा (Kenny Omega) अपने कई इंटरव्यू में इस बात को बता चुके हैं कि उन्हें गेम्स कितने पसंद हैं। वो जापान में एक लंबे समय तक इसलिए ही काम करते रहे क्योंकि जापान में गेमिंग का कल्चर है। इसमें दोराय नहीं कि कैनी ओमेगा ने गेम्स के किरदार और उनके काम करने के तरीके को अपने काम का हिस्सा बनाया। कैनी ओमेगा की इन रिंग गियर हो या फिर उनका वन विंगड एंजेल मूव, ये सभी गेम्स से ही प्रेरित हैं।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ रोमन रेंस 2021 में मैच लड़ते हुए नजर आ सकते हैं
AEW का हिस्सा बनने के बाद से ओमेगा कंपनी के वीडियो गेम डिवीजन का हिस्सा हैं और उसको बनाए जाने के दौरान तथा उससे जुड़े कार्यों के बारे में अपने सुझाव समय समय पर देते रहते हैं। AEW 2021 में अपने गेम्स को लॉन्च करने वाली है और इनके लॉन्च होने में ओमेगा का एक अहम योगदान होगा।
ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों रोमन रेंस और ऐज के बीच WWE WrestleMania 37 में मैच नहीं होना चाहिए और 2 जिनकी वजह से उनका मैच होना चाहिए
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#4 WWE SmackDown सुपरस्टार सिजेरो
WWE सुपरस्टार सिजेरो (Cesaro) ना सिर्फ रेसलिंग में अद्भुत काम करते हैं बल्कि गेमिंग कोंसोल के साथ भी उनका अच्छा प्रदर्शन जारी रहता है।सिजेरो का करियर इस समय एक अच्छी तरफ बढ़ रहा है। ये उनके हुनर के बारे में भी काफी कुछ बताता है और इससे ये साबित होता है कि वो ना सिर्फ रेसलिंग के फैन हैं बल्कि गेमिंग भी उनके जीवन का एक अहम हिस्सा है।
यही वजह है कि वो अपने साथी रेसलर जेवियर वुड्स (Xavier Woods) के गेमिंग यूट्यूब चैनल अप अप डाउन डाउन का कई बार हिस्सा रह चुके हैं। सिजेरो ने WWE के नए नियम के बाद से ट्विच पर गेम्स को स्ट्रीम करना बंद कर दिया है लेकिन वो पूर्व में अपने गेम्स को स्ट्रीम किया करते थे।
#3 WWE NXT सुपरस्टार एडम कोल
एडम कोल (Adam Cole) ने WWE NXT में लगभग हर वो खिताब अपने नाम किया है जो NXT में है। वो इस समय NXT के किंग्स के बीच हो रही एक लड़ाई का हिस्सा हैं और द अनडिस्प्यूटेड एरा (The Undisputed Era) के लीडर के रूप में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
एडम कोल जब भी WWE के मेन रोस्टर का हिस्सा बनेंगे तो वो अपने अद्भुत प्रदर्शन को जारी रखेंगे। इस बीच ये जानना भी जरूरी है कि रिंग में तेज तर्रार दिखने वाले एडम गेमर के तौर पर एक अलग ही तरीके के किरदार में नजर आते हैं। पूर्व NXT चैंपियन बेहद रिलैक्स मूड के साथ गेमिंग करते हैं और वो जेवियर वुड्स के गेमिंग चैनल पर भी नजर आए हैं। एडम चग्स के नाम से गेमिंग करते हैं और इन्हें हालो: द मास्टर चीफ कलेक्शन, द लास्ट ऑफ अस पार्ट II, फाइनल फैंटेसी, और स्ट्रीट्स ऑफ रेज 2 जैसे गेम्स पसंद हैं।
#2 पूर्व WWE और मौजूदा AEW सुपरस्टार मीरो
पूर्व WWE और मौजूदा AEW सुपरस्टार मीरो, जिन्हें हम सब रुसेव (Rusev) के नाम से जानते हैं ने WWE से रिलीज किए जाने के बाद ऑनलाइन गेमिंग में ही अपना करियर बनाना चाहा था। इनके ट्विच अकाउंट पर 75 हजार फॉलोवर हैं और अपने WWE करियर के दौरान ये जेवियर वुड्स के गेमिंग चैनल पर कई बार नजर आए हैं।
AEW की अनरिस्ट्रीक्टेड पॉडकास्ट के दौरान पूर्व WWE यूएस चैंपियन ने इस बात का जिक्र किया था कि किस तरह जेवियर वुड्स ने इन्हें गेमिंग और ट्विच में कोशिश करने के लिए प्रेरित किया था। हालांकि मीरो की AEW डेब्यू और उसके बाद हो रही परफॉर्मेंस ने इन्हें फैंस के बीच लोकप्रिय नहीं बनाया है लेकिन ये संभव है कि गेम्स के प्रति उनका लगाव उन्हें आनेवाले समय में गेमिंग के फैंस के बीच लोकप्रिय बना दे।
#1 WWE सुपरस्टार जेवियर वुड्स
जेवियर वुड्स ना सिर्फ एक बेहतरीन रेसलर हैं बल्कि उनके गेम के हुनर को फैंस ने उनके यूट्यूब चैनल पर भी देखा है। इसका सबसे बड़ा उदहारण ये है कि WWE उससे जुड़ा हुआ कंटेंट अपने चैनल पर भी प्रोमोट करती है। एक रेसलर और गेमर के तौर पर ये खुद को बहुत बेहतर स्थिति में पहुँचा चुके हैं।
यदि ये चाहें तो आनेवाले समय में ये एक फुल टाइम गेमर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। इनके काम को काफी पसंद किया जाता है और हम सब जानते हैं कि रेसलर्स वक्त के साथ नए करियर्स की शुरुआत करते हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या जेवियर वुड्स आनेवाले समय में गेमिंग में अपना भविष्य बनाते हुए नजर आएँगे।