विंस मैकमैहन रेसलिंग की दुनिया का वो बड़ा नाम हैं जिन्होंने WWE को एक छोटी सी कंपनी से विश्व जगत में एक अहम स्थान प्रदान करवा दिया है। पिता से कंपनी को खरीदने के बाद विंस मैकमैहन ने इसमें काफी बदलाव किए और ऐसे कई नियमों को बदला जिनके बदले जाने की किसी को उम्मीद नहीं थी। समय के साथ बदलते रहना और खुद को हमेशा विरोधियों से बेहतर रखने के कारण ही विंस मैकमैहन और उनकी कंपनी WWE रेसलिंग की दुनिया में एक अग्रणी नाम बन गयी है।
ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 4 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 3 जो गलत साबित होनी चाहिए
ऐसे कई प्रोमोशन हैं जिन्होंने WWE के बाद रेसलिंग की दुनिया में नाम बनाने की कोशिश की लेकिन वे सभी या तो जल्द ही बंद हो गए या फिर उन्हें किसी अन्य कंपनी या फिर WWE में ही विलय करना पड़ा। इनमें WCW और ECW प्रमुख हैं जिनका विलय WWE में विंस मैकमैहन की अद्भुत सोच के कारण ही हुआ।
ये भी पढ़ें: WWE दिग्गज ट्रिपल एच का बड़ा खुलासा, क्रिकेट में 'भगवान' बन सकते थे
अगर आप भी अपने जीवन में सफलता को पाना चाहते हैं तो विंस मैकमैहन के इन फैसलों पर नजर डालें और उन्हें अपने किरदार का हिस्सा बनाएं:
विंस मैकमैहन ने नियमों को बदल दिया
विंस मैकमैहन उन लोगों में से हैं जिन्होंने हमेशा अपने नियम बनाए और उनपर अमल किया। इसकी सबसे पहली झलक तब मिलती है जब विंस ने अपने पिता से रेसलिंग के बिजनेस को खरीदा और उस समय के टेरिटरी प्रोमोशन वाले नियम को खत्म कर दिया। उस समय ये नियम था कि हर प्रोमोशन अपने क्षेत्र में ही प्रोमोशन करेगा लेकिन विंस ने रेसलिंग को एक क्षेत्र से बदलकर पूरे देश में दिखाने का निर्णय लिया जिसकी वजह से रेसलिंग को देखने का तरीका बदल गया।