WWE का अगला बड़ा पीपीवी रॉयल रंबल (Royal Rumble) होने वाली है लेकिन उसके बाद के इवेंट्स का भी ऐलान कर दिया है। साल 2020 WWE के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं रहा था लेकिन 2021 की शुरुआत वो बेहतर करना चाहा रही है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) के बाद WWE का आगला पीपीवी फास्टलेन (Fastlane) होने वाला है जिसकी तारीख अब सामने आ गई है।ये भी पढ़ें: WWE दिग्गज ट्रिपल एच का बड़ा खुलासा, क्रिकेट में 'भगवान' बन सकते थेPW Insider की रिपोर्ट्स के अनुसार Fastlane पीपीवी इस बार 21 मार्च को होने वाला है। अगर ये रिपोर्ट्स सही है तो इसका प्रसारण भारत में 22 मार्च को होगा। ये भी बताया गया है कि बाकी इवेंट्स की तरह ये भी थंडरडॉम में होने वाला है। फिलहाल WWE की तरफ से अभी कोई ऐलान नहीं हुआ है।WWE के कुछ पीपीवी का ऐलान हो चुका हैजैसा कि Royal Rumble 31 जनवरी भारत में 1 फरवरी को होने वाला है। इसके अलावा WrestleMania को लेकर भी WWE नई तारीखों का ऐलान कर चुका है। Royal Rumble के बाद Elimination Chamber पीपीवी होने वाला है जिसकी तारीख 21 फरवरी बताई जा रही है। फिर मार्च के महीने में Fastlane और 10-11 अप्रैल को ग्रैंड शो यानी WrestleMania। बता दें कि पिछली बार की तरह इस बार WWE के बड़े पीपीवी का रोमांच दो दिन चलने वाला है।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर बड़ा खतरा मंडराया, सुपरस्टार ने दिया अचानक अटैक करने का बड़ा इशाराHere's everything you need to know on the upcoming sites for #WrestleMania in 2021, 2022 and 2023! https://t.co/hrjhHK8Gaw pic.twitter.com/SEzLjS9Soa— WWE WrestleMania (@WrestleMania) January 17, 2021पिछले साल Fastlane का आयोजन नहीं हुआ था क्योंकि उस वक्त सऊदी अरब में WWE ने शो किया था जिसके कारण इस पीपीवी को रोक दिया गया था। 2019 की Fastlane में डेनियल ब्रायन ने केविन ओवेंस और मुस्तफा अली को WWE चैंपियनशिप मैच में हराया था।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस से लड़ चुके 129 किलो के सुपरस्टार ने बताया कि वो WWE में फ्यूचर में क्या बनना चाहते हैंखैर, साल 2019 की Fastlane को इसलिए भी याद किया जाता है क्योंकि रोमन रेंस ने वापसी करते हुए शील्ड को फिर से बनाया था और शील्ड ने मिलकर बैरन कॉर्बिन, बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ सिक्स मैन टैग टीम मैच लड़ा और जीता भी था। अब देखना होगा कि इस बार कैसी स्टोरीलाइन इसमें डाली जाती है।One year ago today, @WWERomanReigns had the best announcement ever. pic.twitter.com/rmN2OutjA3— WWE (@WWE) February 25, 2020WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं