WWE का क्रेज भारत (India) में काफी है लेकिन इस वक्ट टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टेस्ट सीरीज खेल रही जो काफी रोमांचक मोड़ पर है। WWE अपने भारतीय फैंस के लिए NXT इंडिया शुरू करने वाला है जिसकी पहली नींव रखी जाएगी 26 जनवरी के दिन। इस रिपब्लिक डे दिन WWE ने भारतीय रेसलर्स के लिए शो रखा है। बता दें कि WWE सोनी स्पोर्ट्स के साथ मिलकर NXT इंडिया का पहला इवेंट करने के लिए तैयार , इस इवेंट का नाम WWE Superstar Spectacle दिया गया है। अब सोनी नेटवर्क से बात करते हुए ट्रिपल एच (Triple H) ने बताया कि अगर वो क्रिकेट खेलते तो क्या कर सकते थे।
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने लेकर क्रिकेट पर क्या बोला?
दरअसल, ब्रिस्बेन मे चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद सोनी नेटवर्क पर एक्सट्रा इनिंग का शो चल रहा था। जिसमें शो के होस्ट अर्जुन पंडित ने WWE के दिग्गज ट्रिपल का इंटरव्यू किया और कई सारी बातें WWE के इंडिया इवेंट पर भी की।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस से लड़ चुके 129 किलो के सुपरस्टार ने बताया कि वो WWE में फ्यूचर में क्या बनना चाहते हैं
ट्रिपल एच ने बताया कि ये इवेंट भारत के लिए हो रहा है क्योंकि यहां पर कई सारे रेसलिंग फैंस है और भारत में WWE को काफी पंसद किया जाता है। इसी के साथ शो के होस्ट अर्जुन पंडित ने पूछा कि क्या उन्हें क्रिकेट का शौक है या फिर वो क्रिकेट खेलते तो क्या करते। इस दौरान WWE दिग्गज ने बताया कि अगर वो क्रिकेट खेलते तो काफी अच्छा करते जबकि क्रिकेट के भगवान कहें जाने वाले सचिन तेंदुलकर जैसा बन सकते थे।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर बड़ा खतरा मंडराया, सुपरस्टार ने दिया अचानक अटैक करने का बड़ा इशारा
इसके अलावा शो के सोनी नेटवर्क के शो के होस्ट ने पूछा कि WWE और टीम इंडिया के बीच कभी फ्यूचर में मैच हो सकता है। इस दौरान ट्रिपल एच ने कहा कि WWE में काफी सारे भारतीय है जिन्हें क्रिकेट पंसद है ऐसे में इस मैच के बारे में सोचा जा सकता है। बता दें कि WWE क्रिकेट पर नजर रखती है क्योंकि मुंबई इंडियंस के आईपीएल जीतने पर उन्होंने एक बेल्ट गिफ्ट की थी जबकि इंग्लैंड ने जब वर्ल्ड कप जीता था तब भी WWE ने उन्हें बेल्ट दी थी। अब देखना होगा कि 26 जनवरी को होने वाला थो कैसा होता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं