रेट्रीब्यूशन को अभी तक WWE फैंस द्वारा मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिलती आई हैं। लेकिन ये भी सच है कि भी तक वो नियमित रूप से सुर्खियां बटोरने में सफल रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं।वहीं उनसे जुड़े मैच और सैगमेंट्स को भी यूट्यूब पर अच्छी व्यूअरशिप मिलती आई है। रेट्रीब्यूशन की दुश्मनी कुछ समय पहले ही द हर्ट बिजनेस के साथ शुरू हुई है, जो इस समय WWE के टॉप फैक्शंस में से एक बना हुआ है।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों रैंडी ऑर्टन ने रॉ में दिग्गज सुपरस्टार्स पर हमला कियाइस बीच सबसे चौंकाने वाली बात ये रही है कि इतनी सुर्खियां बटोरने के बाद भी वो WWE समरस्लैम, पेबैक और यहां तक कि क्लैश ऑफ चैंपियंस में भी नजर नहीं आए।इस संबंध में Pro Wrestling Sheet की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रेट्रीब्यूशन का क्लैश ऑफ चैंपियंस में मौजूद ना रहने के पीछे की वजह COVID-19 संबंधी है। हालांकि ग्रुप के किसी भी मेंबर को पॉज़िटिव नहीं पाया गया है लेकिन वो ऐसे व्यक्ति के संपर्क में जरूर आए जिसे COVID पॉज़िटिव पाया गया था।Regarding RETRIBUTION not being cleared to compete at the moment, sources tell me all 5 members tested negative for COVID-19. However, the group's members each have to quarantine themselves for two weeks because they came into proximity with someone who tested positive.— Ryan Satin (@ryansatin) September 28, 2020अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता कि इस स्थिति का रेट्रीब्यूशन के WWE टीवी पर नजर आने पर क्या प्रभाव पड़ेगा। संभव है कि उन्हें कम से कम 2 एपिसोड्स के लिए शोज से दूर रखा जा सकता है।जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि अभी तक ये ग्रुप WWE के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ है और जरूर आने वाले महीनों में उन्हें बड़ी स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनाया जा सकता है।WWE में रेट्रीब्यूशन के मेंबर्स कौन-कौन हैं?ये बात अब किसी से छुपी नहीं है कि ग्रुप के 5 बड़े मेंबर्स के नाम मिया यिम, मर्सेडीज़ मार्टिनेज़, डियो मैडिन, डॉमिनिक डाइजाकोविच और शेन थॉर्न हैं। स्टोरीलाइन के अनुसार उन्होंने किसी कारण से WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।डाइजाकोविच जिन्हें अब टी-बार के नाम से जाना जाता है, उन्होंने कहा कि रेट्रीब्यूशन को साइन करना WWE के लिए पैसों के मामले में बहुत सस्ता पड़ा है।Yes WWE is paying us to destroy their company, because we were successfully destroying it regardless. They think if we are under contract then they can contain/manage our chaos. But they will be unsuccessful. Stop overthinking literally everything. #RETRIBUTION— T-BAR (@TBARRetribution) September 26, 2020इस ग्रुप ने ट्विटर पर भी पुख्ता संकेत दिए हैं कि मिया यिम, टी-बार, स्लैपजैक(शेन थॉर्न) और मेस(मैडिन) फिलहाल रेट्रीब्यूशन के सबसे सक्रिय मेंबर्स हैं।जाहिर तौर पर फिलहाल ये ही सुपरस्टार्स इस ग्रुप को लीड कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि वापसी के बाद WWE उन्हें किस तरह हैंडल करती है।ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जिन्होंने रोमन रेंस और रोमन लीकी को हराया हुआ है