क्लैश ऑफ चैंपियंस में रैंडी ऑर्टन को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ एंबुलेंस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। लग रहा था कि अब स्टोरीलाइन का अंत हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रैंडी ऑर्टन ने Raw के एपिसोड के कहा कि वो ड्रू मैकइंटायर से बदला लेंगे। इसके साथ ही Raw के एपिसोड में रिक फ्लेयर, शॉन माइकल्स, क्रिश्चियन और बिग शो नजर आए थे।
अंत में रैंडी ऑर्टन ने सबको शॉक दिया। दरअसल, उन्होंने इस सभी सुपरस्टार्स पर लाइट बंद करके बुरी तरह हमला किया। सारे दिग्गज इस दौरान काफी ज्यादा घायल नजर आए। ऑर्टन एक अलग ही लेवल पर पहुँच गए हैं। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर क्यों रैंडी ऑर्टन ने Raw में WWE दिग्गजों पर हमला किया।
ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स: 28 सितंबर 2020
इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 कारणों के बारे में जिनकी वजह से रैंडी ऑर्टन ने रिक फ्लेयर, शॉन माइकल्स, क्रिश्चियन और बिग शो को निशाना बनाया।
5- रैंडी ऑर्टन ने Raw में WWE दिग्गजों से अपनी हार का बदला लिया
क्लैश ऑफ चैंपियंस में रैंडी ऑर्टन को जरूर ही ड्रू मैकइंटायर ने हराया लेकिन रिक फ्लेयर, शॉन माइकल्स, क्रिश्चियन और बिग शो का इसमें बड़ा योगदान था। बिग शो ने द वाईपर को एनाउंसर टेबल पर पटक दिया था। इसके साथ ही क्रिश्चियन ने भी बैकस्टेज रैंडी ऑर्टन पर जबरदस्त हमला किया था।
शॉन माइकल्स ने ऑर्टन पर अपने स्वीटचीन म्यूजिक से हमला किया था। इसके साथ ही रिक फ्लेयर, रैंडी ऑर्टन को एंबुलेंस में लेकर चले गए थे। ये सभी सुपरस्टार्स ऑर्टन की हार का कारण थे। ऑर्टन ने अपना बदला लेने के लिए Raw के एपिसोड में सभी दिग्गजों पर एक साथ बुरी तरह हमला किया।
ये भी पढ़ें:- WWE Raw के एपिसोड को देख ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं का आया सैलाब