WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस के बाद अब हैल इन ए सैल 2020 के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी संबंध में इस हफ्ते रॉ(Raw) के एपिसोड में कई दिलचस्प चीजें देखने को मिलीं। रैंडी ऑर्टन से लेकर डॉमिनिक Raw के एपिसोड में आकर्षण का केंद्र बने।वहीं मैंडी रोज़ ने भी Raw में वापसी के बाद अपने पहले मैच में जीत दर्ज करने में सफलता पाई है। आगामी पीपीवी के लिए स्टोरीलाइंस की शुरुआत को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 6 चीजों के बारे में आपको बताने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: WWE रॉ, 28 सितंबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातेंRaw में मर्फी-अलाया-मिस्टीरियो फैमिली स्टोरीलाइन किस दिशा में आगे बढ़ रही हैA LOT just happened in these few seconds.#WWERaw @WWERollins @WWE_Murphy @DomMysterio35 pic.twitter.com/COZzn7BKP4— WWE Universe (@WWEUniverse) September 29, 2020सैथ रॉलिंस-मर्फी-मिस्टीरियो फैमिली की स्टोरीलाइन ने Raw के हालिया एपिसोड में नया मोड़ ले लिया है। Raw में मिस्टीरियो फैमिली इस हफ्ते 'The King's Court में नजर आई। वहीं रॉलिंस बैकस्टेज मर्फी के फोन से डाटा चुरा रहे थे।मर्फी ने रॉलिंस पर अटैक की कोशिश भी की लेकिन डॉमिनिक ने सभी को चौंकाते हुए इस बीच रॉलिंस का साथ दिया। वहीं मर्फी vs डॉमिनिक मैच में अलाया ने अपने भाई को रोककर उन्हें थप्पड़ भी जड़ दिया था।ये कहना गलत नहीं होगा कि ये सभी चीजें मर्फी के कैरेक्टर पर आधारित हैं जिससे वो Raw के बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बन सकें।ये भी पढ़ें: WWE रॉ, 28 सितंबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातेंक्या एंड्राडे का पुश कैंसिल कर दिया गया है?See you on the other side of the ring(See you on the other side of the ring)#WWERaw @RealKeithLee pic.twitter.com/Nl384WcdMX— WWE Universe (@WWEUniverse) September 29, 2020इस हफ्ते Raw में एंड्राडे का सामना WWE के उभरते हुए स्टार्स में से एक कीथ ली से हुआ जिसमें उन्हें हार मिली है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार विंस मैकमैहन एंड्राडे और एलिस्टर ब्लैक को पुश देने के पक्ष में नहीं हैं।इसलिए अब क्या ये कहना गलत होगा कि ली के खिलाफ हार मिलने के बाद एंड्राडे को पुश मिलने की संभावनाएं लगभग खत्म हो चुकी हैं। असल में ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि एंड्राडे अभी युवा हैं और इन रिंग स्किल्स के मामले में अधिकतर सुपरस्टार्स से बेहतर हैं।ये भी पढ़ें: WWE रॉ रिजल्ट्स: 28 सितंबर 2020