WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 से अगले रॉ(Raw) एपिसोड की शुरुआत रैंडी ऑर्टन के सैगमेंट से हुई। वहीं Raw का अंत भी रैंडी ऑर्टन के सैगमेंट से ही हुआ। इस बीच शो में कुल 8 मुकाबले लड़े गए और कुछ शानदार प्रोमो और सैगमेंट्स भी देखने को मिले हैं।कई लैजेंड सुपरस्टार्स भी नजर आए और एक बड़ा संभावित हील टर्न भी देखने को मिला है। Raw में हुईं एक के बाद एक दिलचस्प चीजों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम WWE सुपरस्टार्स की पावर रैंकिंग आपके सामने रखने वाले हैं।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: 28 सितंबर, 20205)मैंडी रोज़It's officially #MandyNightRaw ... because @WWE_MandyRose AND @DanaBrookeWWE are now on #WWERaw! pic.twitter.com/A5dpGir9Wq— WWE (@WWE) September 29, 2020इस हफ्ते मैंडी रोज़ ने Raw में वापसी कर अपना पहला मैच लड़ा। जहां उन्होंने डैना ब्रूक के साथ टीम बनाई और नटालिया-लाना की टीम के खिलाफ आसान जीत दर्ज की है। आते ही उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित भी किया।ये भी तय है कि आने वाले महीनों में उन्हें बड़ा सिंगल्स पुश मिलने वाला है और कहा जा सकता है कि Raw में आई टैग टीम मैच में उनके उसी पुश की शुरुआत हुई। यानी शायद ही वो लंबे समय तक वो डैना ब्रूक की पार्टनर के रूप में Raw में नजर आएं।4)रॉबर्ट रूडThe GLORIOUS @RealRobertRoode! #WWERaw(via @WWE) pic.twitter.com/FkgVlimHt4— WWE on FOX (@WWEonFOX) September 29, 2020WWE एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के बाद से ही रॉबर्ट रूड ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आ रहे थे। इस हफ्ते Raw में उन्होंने वापसी की और WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर के ओपन चैलेंज को स्वीकार किया।वैसे तो रूड को मैच में हार मिली लेकिन आते ही चैंपियनशिप मैच बहुत कम सुपरस्टार्स को मिल पाता है। साथ ही उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा, देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले हफ्तों में WWE उन्हें वापस मिड-कार्ड डिविजन में भेजती है या बड़ी चैंपियनशिप स्टोरीलाइंस में शामिल करती है।3)कीथ लीSee you on the other side of the ring(See you on the other side of the ring)#WWERaw @RealKeithLee pic.twitter.com/Nl384WcdMX— WWE Universe (@WWEUniverse) September 29, 2020ज़ेलिना वेगा के बैकस्टेज जाने के बाद एंड्राडे के चैलेंज को कीथ ली ने स्वीकारा था। मैच में एक ऐसा मोमेंट भी आया जब ली, एंड्राडे के मूव्स से प्रभावित होने के साथ-साथ चौंक उठे थे।जबरदस्त एक्शन से भरपूर इस मुकाबले में ली ने जीत दर्ज की। आपको याद दिला दें कि WWE भी कीथ ली को बड़ा सिंगल्स पुश देना चाहती है, इसलिए अच्छा मोमेंटम बनाए रखने के लिए उनके लिए ये जीत बहुत महत्वपूर्ण रही।