Raw का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। क्लैश ऑफ चैंपियंस के सफल समापन के बाद Raw के एपिसोड से काफी ज्यादा उम्मीदें थी। WWE ने काफी अच्छे मैच और सैगमेंट बुक किये। अंत में बड़ा रिटर्न देखने को मिला वहीं रैंडी ऑर्टन ने WWE दिग्गजों पर बुरी तरह हमला किया।कहा जा सकता है कि एपिसोड काफी सारे सरप्राइज से भरा हुआ था। Raw के एपिसोड में काफी शानदार चीज़ें थी लेकिन कुछ जगहों पर WWE ने जरूर निराश किया। इसलिए हम बात करने वाले हैं Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।1- अच्छी बात: रैंडी ऑर्टन का WWE दिग्गजों पर हमला करनाRandy Orton with his Among Us IQ self reporting the slick bastard 😂pic.twitter.com/slnw6JBhkH— A.W V2💎 (@AWV23) September 29, 2020Raw की शुरुआत में रिक फ्लेयर, शॉन माइकल्स, क्रिश्चियन और बिग शो देखने को मिले। इस दौरान ड्रू मैकइंटायर भी रिंग में मौजूद थे लेकिन रैंडी ऑर्टन ने बड़ी स्क्रीन पर आकर बताया कि वो अभी ड्रू से बदला जरूर लेंगे। वो एरिना छोड़कर चले गए थे।अंत में वो मास्क पहनकर आए और यहां पर उन्होंने WWE दिग्गजों के रूम में एंट्री की। उन्होंने नाईट विजन ग्लास पहनकर उन सभी सुपरस्टार्स पर बुरी तरह हमला किया। इस चीज़ ने उन्हें हील के रूप में और भी ज्यादा ताकतवर दिखा दिया है।1- बुरी बात: Raw में मैंडी रोज़ और डैना ब्रूक की टैग टीम जोड़ीA temporary team name for this duo tonight ...WINNERS.@WWE_MandyRose and @DanaBrookeWWE knock off @NatbyNature and @LanaWWE in their first night on #WWERaw! pic.twitter.com/FyOGSl97E4— WWE (@WWE) September 29, 2020मैंडी रोज़ ने Raw में कदम रखा और यहां पर उन्होंने डैना ब्रूक के साथ टैग टीम में काम किया। उन दोनों ने मिलकर नटालिया और लाना को पराजित किया।बैकस्टेज इंटरव्यू से साफ पता चल रहा था कि दोनों सुपरस्टार्स विमेंस टैग टीम डिवीजन में काम करेंगी। कुछ महीने पहले ही मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल अलग हुए थे। इसके बाद से मैंडी के सिंगल्स करियर की शुरुआत हुई थी। WWE ने फिर उन्हें टैग टीम में डालकर काफी ज्यादा निराश किया।ये भी पढ़ें- WWE Raw, 28 सितंबर 2020: सुपरस्टार्स की पावर रैंकिंग