अक्सर WWE के किसी पीपीवी से अगला रॉ(Raw) का एपिसोड धमाकेदार ही रहता है। क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 से अगले Raw एपिसोड भी कुछ ऐसा ही रहा। जहां कई लैजेंड WWE सुपरस्टार्स से लेकर कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले।
शो की शुरुआत में ड्रू मैकइंटायर के प्रोमो में रैंडी ऑर्टन के दखल से लेकर मिस्टीरियो फैमिली की स्टोरीलाइन में आए नए मोड और WWE 24/7 चैंपियनशिप से जुड़े कुछ दिलचस्प सैगमेंट्स तक जैसी अच्छी चीजें Raw के एपिसोड में देखने को मिलीं।
ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: 28 सितंबर 2020
Raw में कुल 8 मुकाबले लड़े गए जिनमें ड्रू मैकइंटायर, कीथ ली और मर्फी समेत कई अन्य सुपरस्टार्स को भी बड़ी जीत मिली। असल मायनों में शो अच्छा रहा और आने वाले बड़े इवेंट के लिए स्टोरीलाइन बिल्ड-अप शुरू हो गया है और फैंस द्वारा भी Raw के इस एपिसोड को मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
तो आइए जानते हैं ट्विटर पर Raw के इस एपिसोड को फैंस का किस तरह का रिस्पांस प्राप्त हुआ है।
WWE Raw को किस तरह की प्रतिक्रियाएं मिलीं:
(जो भी सुपरस्टार NXT से आता है WWE उसके कैरेक्टर में हर बार बदलाव क्यों कर देती है)
(मैं Raw में WWE Thunderdome में फैंस में से एक थी, मैच काफी अच्छे रहे और शो को देख मुझे काफी मजा आया)
(WWE Raw किसी कार्टून के शो की तरह क्यों बनता जा रहा है)
(ओटिस को जरूर WWE Raw में लाया जाना चाहिए, मैंडी रोज़ और ओटिस की टीम एकसाथ काफी अच्छी लगती है और इनका प्रदर्शन भी सुधर जाता है)
(डैना और एमा की टीम अच्छी थी लेकिन मैंडी और डैना की टीम अच्छी नहीं है)
(अलाया से थप्पड़ खाने के बाद डॉमिनिक की प्रतिक्रिया बहुत शानदार रही)
(मैं नहीं जानता कि WWE क्यों अच्छे थीम सॉन्ग को हटा दे रही है। पहले कीथ ली के साथ ऐसा किया गया और अब एलिस्टर ब्लैक के साथ)
(मुझे खुशी है कि असुका अब वहां पहुंच चुकी हैं, जहां उन्हें होना चाहिए)
(मैं भविष्य में भी रॉबर्ट रूड को WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल होते देखना चाहता हूं)
(मैं मिस्टीरियो फैमिली और सैथ रॉलिंस की इस दुश्मनी को समाप्त होते देखना चाहता हूं। मर्फी और अलाया का लव एंगल इस पूरी स्टोरीलाइन से भी बेकार है। रॉलिंस को Raw में बड़ी स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनना चाहिए)
(ड्रू मैकइंटायर एक बेहतरीन चैंपियन हैं और यही सच्चाई है)
Published 29 Sep 2020, 09:40 IST