John Cena Retirement Plans: साल 2025 में जॉन सीना (John Cena) का WWE करियर खत्म हो जाएगा। इसका ऐलान खुद सीना ने कुछ दिन पहले Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में किया था। अब एक रिपोर्ट में सीना की रिटायरमेंट योजनाओं को लेकर खुलासा किया गया है।
Money in the Bank में जॉन सीना ने सरप्राइज एंट्री कर फैंस को बड़ा तोहफा दिया था। सभी को लगा था कि सीना कुछ खास बातें कहेंगे या फिर किसी के साथ एक्शन में नज़र आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को चौंका दिया। फैंस के लिए राहत की बात ये है कि वो अभी रिटायर नहीं हो रहे हैं। अगला साल उनका अंतिम रहेगा। साल 2025 का WrestleMania उनका आखिरी होगा।
अभी तक इस बात पर चर्चा नहीं हुई है कि उनका सामना किसके साथ होगा और वो कब अपना आखिरी मुकाबला लड़ेंगे। रिपोर्ट में अब सीना को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। WRKD रेसलिंग की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब Raw नेटफ्लिक्स पर शिफ्ट हो जाएगा तब सीना को इसमें शामिल करने की तैयारी WWE द्वारा की जा रही है।
Raw के नेटफ्लिक्स में शामिल होने के बाद शुरूआती कुछ महीनों में जॉन सीना की भागीदारी ज्यादा देखने को मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक,
जॉन सीना Raw के नेटफ्लिक्स में शामिल होने के शुरूआती कुछ महीनों में अपनी ज्यादा उपस्थिति देंगे, जिससे उनके रिटायरमेंट टूर की शुरूआत होगी।
दरअसल इस साल की शुरूआत में WWE ने नेटफ्लिक्स के साथ बड़ी डील साइन की थी। डील के मुताबिक WWE के टॉप शो Raw के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग राइट्स अब नेटफ्लिक्स (Netflix) के पास आ गए हैं।
WWE में अगले साल जॉन सीना का दिखेगा जलवा
साल 2025 की शुरूआत से रेड ब्रांड के सभी एपिसोड नेटफ्लिक्स पर फैंस को देखने को मिलेंगे। इसका मतलब साफ है कि नेटफ्लिक्स में आने वाले पहले रेड ब्रांड की शुरूआत जॉन सीना करेंगे। यहां से ही उनका रिटायरमेंट टूर भी शुरू होगा। WrestleMania 41 से पहले होने वाले कंपनी के सभी प्रीमियम लाइव इवेंट्स का हिस्सा भी सीना रहेंगे। खैर इसके बारे में आगे भी कुछ ना कुछ बड़ा अपडेट जरूर आएगा।