रैसलमेनिया 35 में होने वाले रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच के बारे में कौन नहीं जानता। बैकी लिंच की लोकप्रियता पिछले महीनों में इस कदर बढ़ी है जैसे किसी जंगल में आग की लपटें। साथ ही साथ रोंडा राउजी के कारण भी यह मैच काफी समय से चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
Wrestling Observer Radio की एक रिपोर्ट के अनुसार, रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में बड़ा बदलाव किया जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं अगले सप्ताह रॉ में इस मैच को 'विनर टेक्स ऑल' बनाया जा सकता है।
Wrestling Observer Radio ने हाल ही में यह यह जानकारी साझा की है कि यदि बैकी लिंच को रैसलमेनिया में रोंडा राउजी पर जीत हासिल होती है, तो वो रॉ विमेंस चैंपियन बन जाएंगी। यही चीज स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन शार्लेट पर भी लागू होती है। यानी बैकी लिंच रॉ विमेंस चैंपियन बनेंगी या स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन, इसका जवाब तो रैसलमेनिया 35 में ही मिलेगा।
यदि द क्वीन शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी एक दूसरे को पिन या सबमिशन के जरिए हराने में सफल रहती हैं, तो वो डुअल चैंपियन बन जाएंगी। इस शर्त की पुष्टि अगले सप्ताह रॉ में की जा सकती है।
आपको यह भी बता दें कि रैसलमेनिया के मेन इवेंट में पहली बार कोई विमेंस चैंपियनशिप मैच लड़ा जाएगा। इसी के साथ यह मैच इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से अपना नाम दर्ज करवा लेगा।
शार्लेट फ्लेयर, 'द मैन' बैकी लिंच और रोंडा राउजी 80 हजार दर्शकों के सामने खुद को साबित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पिछले सप्ताह स्मैकडाउन में शार्लेट के चैंपियन बनने के बाद इस शर्त पर विचार किया जा रहा है। जो 'द क्वीन' ने असुका को हराते हुए अपने नाम की है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं