पिछले हफ्ते रॉ हुए के मेन इवेंट में रोमन रेंस और पॉल हेमन ने एक दूसरे के ऊपर निशाना साधा था। Wrestling Observer Newsletter की रिपोर्ट के अनुसार WWE रोमन रेंस को टीवी से दूर रखना चाहती थी। दो हफ्ते पहले रेंस ने लैसनर ने रेंस के ऊपर जमकर निशाना साधा था, उसी वजह से WWE इस हफ्ते उन्हें टीवी पर नहीं लाना चाहती थी। हालांकि अंत में रॉ में रेंस और हेमन का फेसऑफ हुआ। रोमन रेंस ने इस साल हुए एलिमिनेशऩ चैंबर मैच को जीता था, जिसके बाद वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के नए प्रतिद्ंवदी बने। हालांकि अबतक लैसनर रॉ में नजर नहीं आए हैं, जिसके बाद रेंस ने लैसनर के ऊपर जमकर अपनी भड़ास निकाली। उनके इस प्रोमो के बाद हर जगह इसकी काफी चर्चा हुई। दो हफ्ते पहले रोमन रेंस ने जो भी किया उसके बाद WWE ने उन्हें सस्पेंड (स्टोरीलाइन के लिए) करने का मन बनाया था। हालांकि WWE ने अंतिम समय में प्लान में बदलाव किए और उन्हें पॉल हेमन के सामने जाने की इजाजत दी। पॉल हेमन और रोमन रेंस के बीच जो सैगमेंट हुआ, उससे हर किसी को काफी निराशा हुई। अंत में यह बात होने लगी कि कौन सा प्लान बेहतर साबित हो सकता था। इसे भी पढ़ें: WrestleMania 34 के लिए शेन मैकमैहन के प्रतिद्वंदी के नाम का खुलासा? ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते होने वाली रॉ में नजर आने वाले हैं और फैंस को उनके रेंस-लैसनर के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल सकती है। हालांकि देखना होगा कि क्या WWE इन दोनों को आमने सामने आने देगी या नहीं। रेंस और लैसनर की कहानी को किस तरह से आगे बढ़ाया जाता है, उसके लिए फैंस को इस हफ्ते रॉ का इंतजार करना होगा। लैसनर और रोमन रेंस के बीच मैच रैसलमेनिया 34 में होने वाला है और WWE इस ब्लॉकबस्टर मैच को बुक करने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है। इसी वजह से फैंस मेें भी इस मैच को लेकर काफी उत्साह है।