शेन मैकमैहन पिछले कुछ महीनों से केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ फिउड में नजर आ रहे हैं। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि इस साल रैसलमेनिया में मैकमैहन का मैच इन दोनों ही सुपरस्टार्स के खिलाफ नहीं होगा। रिपोर्ट के अनुसार मेनिया में मैकमैहन का मैच पूर्व WWE चैंपियन डॉल्फ जिगलर के खिलाफ हो सकता है। कुछ महीनों पहले तक यह अफवाह सामने आ रही थी कि रैसलमेनिया 34 मेें स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन और कमिश्नर शेन मैकमैहन के बीच मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि ब्रायन को अबतक WWE द्वारा लड़ने की इजाजत नहीं मिली है, जिसके कारण इस मैच के होने की उम्मीद काफी कम है। हाल में यह दोनों सैमी जेन और केविन ओवंस के चक्कर में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि फास्टलेन पीपीवी में शेन नई दुश्मनी की शुरूआत कर सकते हैं। Bodyslam.net के ब्रैड शेपर्ड के मुताबिक WWE ने अपने प्लान में अब बदलाव किए हैं और रैसलमेनिया में शेन मैकमैहन का मैच डॉल्फ जिगलर के खिलाफ हो सकता है। WWE टीवी पर शेन मैकमैहन और डॉल्फ जिगलर अबतक आमने सामने नहीं आए हैं, लेकिन आने वाले हफ्तों में यह पूरी तरह से बदल सकता है। इसे भी पढ़ें: Fastlane में होने वाले WWE चैंपियनशिप सिक्स पैक चैलेंज मैच के 5 संभावित अंत ब्रैड के मुताबिक, "शेन को उनका मैच मिलने वाला है और जिगलर को रैसलमेनिया में आजतक रैसलमेनिया में सिंगल्स मैच नहीं मिला है। यह एक अच्छा मैच हो सकता है। इस मैच कोे लिए आगे जाया जा सकता है और इसका बिल्डअप जल्द शुरू होगा।" डॉल्फ जिगलर फास्टलेन पीपीवी में होने वाले सिक्स पैक मैच का हिस्सा होने वाले हैं, जिसमें वो एजे स्टाइल्स, जॉन सीना, केविन ओवंस, सैमी जेन, सैमी जेन और बैरन कॉर्बिन को हराकर एक बार फिर WWE चैंपियनशिप को अपने नाम करना चाहेंगे। हालांकि देखना होगा कि WWE इस मैच के लिए बिल्डअप की शुरूआत किस तरह से और कब करती है।