स्मैकडाउन एपिसोड के मेन इवेंट में मिज़ टीवी का सैगमेंट देखने को मिला था। मिज़ टीवी के इस एपिसोड के लिए डेनियल ब्रायन स्पेशल गेस्ट थे। इस सैगमेंट के दौरान ब्रायन पर पिछले हफ्ते यूनिवर्सल चैंपियन द्वारा अटैक पर चर्चा की गई थी।IT'S OFFICIAL: #TheFiend @WWEBrayWyatt will defend ⬇️THIS⬇️ championship against @WWEDanielBryan at #SurvivorSeries! #UniversalChampionship #SmackDown pic.twitter.com/pipFxhKawH— WWE (@WWE) November 16, 2019मिज़ टीवी में डेनियल ब्रायन अपने कैरेक्टर में बदलाव का कारण बता रहे थे लेकिन इतनी ही देर में फायरफ्लाई फनहाउस का सैगमेंट शुरू हो गया। यहां ब्रे वायट और ब्रायन के बीच थोड़ी बहस देखने को मिली। इसके बाद पूर्व WWE चैंपियन ने ब्रे को एक चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया।ये भी पढ़ें: 3 चीज़ें जो सीएम पंक के WWE Backstage में आने के बाद हो सकती हैंवायट ने बिना समय गंवाए 'यस चैंट्स' का उपयोग करते हुए चैलेंज को स्वीकारा। इसके बाद द मिज़ ने बड़ी घोषणा करते हुए सर्वाइवर सीरीज के लिए दोनों सुपरस्टार्स के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया। "All you have to do is say that ONE magical word." - @WWEBrayWyatt #SmackDown pic.twitter.com/3HsLyc4T96— WWE on FOX (@WWEonFOX) November 16, 2019यह पहला मौका होगा जब द फीन्ड अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को किसी पीपीवी में डिफेंड करने वाले हैं। अभी सर्वाइवर सीरीज में एक और हफ्ता बाकी है। इस चीज़ को ध्यान रखते हुए हमें अगले हफ्ते स्मैकडाउन में दोनों की दुश्मनी आगे बढ़ते हुए दिखाई दे सकती है। अब देखना होगा कि यूनिवर्सल चैंपियन अपनी टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर पाते हैं या नहीं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं