WrestleMania 39: WWE में इस समय पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ब्रे वायट (Bray Wyatt) फिर से चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि वायट बीमार होने के कारण कुछ समय तक रिंग में नहीं दिख पाएंगे। हाल ही में रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में उनके बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ होने वाले संभावित मैच पर नया अपडेट आया है।WWE Elimination Chamber 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद लैश्ले और ब्रे वायट की दुश्मनी की शुरूआत देखने मिली थी। ब्रे के साथी Uncle Howdy ने SmackDown के एक एपिसोड में ऑल माइटी पर हमला करने का प्रयास किया था। दोनों ही पूर्व WWE चैंपियंस का अभी तक रिंग में आमना-सामना नहीं हुआ है।पिछले कुछ हफ्तों से वायट Raw या SmackDown के किसी भी एपिसोड में नहीं दिखाई दिए हैं। दोनों दिग्गजों के बीच मैच पर खतरा मंडरा रहा है। अब Wrestling Observer Radio पर डेव मैल्टज़र ने बताया कि ब्रे वायट अब WrestleMania 39 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उन्होंने रिपोर्ट में खुलासा करते हुए कहा, 'किसी को भी नहीं पता है कि वहां (WWE) क्या हो रहा है। ना ही Raw और ना कहीं भी, ब्रे वायट या बॉबी लैश्ले पर बात की गई है। मैं यह संभावित तौर पर तो नहीं कहना चाहता लेकिन मुझे यह लग रहा है कि ब्रे शो ऑफ द शोज का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि वो (WWE) उनके नाम की चर्चा कहीं भी नहीं कर रहे हैं।"आगे दिग्गज रेसलिंग जर्नलिस्ट ने कहा,"कंपनी ने ब्लू ब्रांड शो में वायट को छोटे क्लिप में दिखाया था, इसका मतलब यह है कि वो अभी भी WWE का हिस्सा हैं। दूसरे वीडियो में भी उन्हें थोड़ा-सा दिखाया गया था, तो यह भी नहीं है कि ब्रे को किसी भी चीज से निकाला गया हो। ब्रे के पिछले हफ्ते के SmackDown में होने की संभावना थीं।"Brock Lesnar ने Bray Wyatt के खिलाफ WrestleMania 39 में मैच लड़ने से कर दिया था इंकारबॉबी लैश्ले और ब्रे वायट के बीच स्टोरीलाइन की शुरुआत Elimination Chamber 2023 के बाद हुई थी। हालांकि, यह मैच कंपनी के ओरिजनल WrestleMania प्लान में शामिल नहीं था। WWE ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में ब्रॉक लैसनर और ब्रे वायट का मैच बुक करना चाहता था लेकिन बीस्ट ने मैच के लिए इंकार कर दिया था।NoDQ.com: WWE and AEW news@nodqdotcomVideo: Bray Wyatt calls out the winner of Brock Lesnar vs. Bobby Lashley nodq.com/news/video-bra…848Video: Bray Wyatt calls out the winner of Brock Lesnar vs. Bobby Lashley nodq.com/news/video-bra… https://t.co/7RMdbvyhb0WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।