Drew McIntyre: WWE स्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के फ्यूचर को लेकर फैंस काफी ज्यादा चिंतित हैं। ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट को ब्लैक आउट कर दिया है और अकाउंट से बायो को डिलीट कर दिया था, जिसके बाद से ही उनके फ्यूचर को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच एक नई रिपोर्ट में उनके फ्यूचर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। साथ ही उनके लिए प्लान्स का खुलासा हुआ है।
PWInsider ने WWE स्टार ड्रू मैकइंटायर को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि पिछले हफ्ते SmackDown को प्रमोट करने के लिए पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने कई इंटरव्यू किए थे। उनके इस इंटरव्यू के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वो पहले इस शो का भी हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन बाद में WWE ने उन्हें शो से हटा दिया था।
WWE स्टार Drew Mcintyre के फ्यूचर को लेकर उठ रहे हैं कई सवाल
हाल ही में ड्रू मैकइंटायर को लेकर बताया गया था कि वो अपने कॉन्ट्रैक्ट के आखिरी साल में आ गए हैं और अब उनके कॉन्ट्रैक्ट में सिर्फ 9 महीने का ही समय बचा है। दोनों ही पार्टियां अभी तक कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बात कर रही हैं और इसको लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। इसी बीच ड्रू मैकइंटायर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में कई बड़े बदलाव कर दिए थे, जिसके बाद से उनके फ्यूचर को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
PWTorch के वेड केलर ने इससे पहले रिपोर्ट में बताया था कि ड्रू मैकइंटायर नए कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों से खुश नहीं हैं। ऐसे में वो नए कॉन्ट्रैक्ट को छोड़ सकते हैं और WWE अलग हो सकते हैं। बता दें कि WWE स्टार ड्रू मैकइंटायर WrestleMania 39 में नज़र आए थे, जहां पर उनका सामना ट्रिपल थ्रेट मैच में शेमस और गुंथर से हुआ था।
इस मैच में गुंथर ने ड्रू मैकइंटायर को पिन करके जीत हासिल की थी। फिलहाल फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि WWE ड्रू मैकइंटायर को जल्द ही एक नया कॉन्ट्रैक्ट दे सकता है, जिसे वो साइन कर सकते हैं। WWE अभी ड्रू मैकइंटायर जैसे स्टार को इस समय नहीं खोना चाहेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।