Logan Paul: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2022 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और लोगन पॉल के बीच एक धमाकेदार मैच देखने को मिला था। इस मैच में लोगन ने सभी की उम्मीदों से काफी बेहतर काम किया और फैंस का दिल जीता। इस मैच के बाद पता चला कि लोगन चोटिल हैं और उन्होंने खुद इस बारे में जानकारी दी थी। अब डेव मैल्टज़र ने पॉल के WWE स्टेटस के बारे में अपडेट दिया। WWE सुपरस्टार लोगन पॉल की चोट को लेकर आया अहम अपडेटAr Kkmrah@Ar_kkmrahh@LoganPaul @WWERomanReigns How you landed this so clean. You literally flew, took that punch and landed so clean72@LoganPaul @WWERomanReigns How you landed this so clean. You literally flew, took that punch and landed so clean https://t.co/GFJ0MSonkE मैल्टज़र ने बताया कि लोगन पॉल का अभी मेडिकल टेस्ट नहीं हुआ है, जिससे यह बात पता चल जाए कि उनकी चोट कितनी बड़ी है। मैच में लोगन ने रोमन रेंस को कड़ी टक्कर दी थी और उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस का सम्मान जीत लिया। लोगन ने मैच के बाद सोशल मीडिया पर बताया था कि उनका ACL और MCL कनी लिगामेंट फट चुका है। साथ ही उनके मेनिसकस मसल में भी टियर आया है। Wrestling Observer Radio पर डेव मैल्टज़र ने जानकारी दी कि WWE ऑफिशियल्स को पहले लगा था कि लोगन ने मैच में खुद को उतना दर्द नहीं पहुंचाया है। हालांकि, पॉल को 6 महीने तक WWE के एक्शन से दूर रहना पड़ सकता है। डेव ने बताया, "मुझे लगता है कि यह इंस्टाग्राम पर आखिरी चीज़ थी जो उन्होंने (लोगन पॉल) बताई थी कि उनका MCL और मेनिसकस मसल फट चुका है, यह बात सही है ना? मुझे पता है क्योंकि मुझे एक मैसेज आया था, जिसमें बताया गया था कि उन्हें लगा कि उन्होंने अपना ACL मसल फाड़ लिया है और उन्होंने इस चीज़ पर नज़र नहीं डाली है। मुझे लगता है कि पहले उन्हें लगा कि उन्होंने ऐसा कर दिया है लेकिन मुझे लगता है कि हमें आने वाले एक या दो दिन में इस बारे में संभावित रूप से जानकारी मिल जाएगी। इसी वजह से यह चोट उतनी भी खराब नहीं है लेकिन यह खराब हो सकती है। यह फटा हुआ ACL मसल उन्हें 6 महीनों से ज्यादा समय तक दूर रख सकता है। जो दूसरी चोट है, उससे भी यह थोड़े समय तक बाहर रहेंगे।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।