Brock Lesnar: WWE WrestleMania 39 से अगले रॉ (Raw) एपिसोड में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) पर अटैक कर दिया था और तभी से उनकी दुश्मनी चली आ रही है। वो कई बार आमने-सामने आ चुके हैं और अब एक रिपोर्ट में द बीस्ट के भविष्य को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है।
Fightful ने हाल ही में रिपोर्ट करते हुए कहा है कि WWE, Brock Lesnar को दोबारा सबसे बड़े कॉम्बैट स्पोर्ट्स स्टार के रूप में प्रदर्शित कर उनके स्टेटस को दोबारा ऊंचे लेवल पर ले जाने की कोशिश कर रही है। यही कारण है कि शोज़ के दौरान कमेंटेटर्स लैसनर को इतिहास का सबसे बड़ा कॉम्बैट स्पोर्ट्स स्टार कहते हुए दिखाई दिए हैं।
लैसनर को इस जनरेशन का अल्फा मेल कहा जाता है और उन्होंने कॉम्बैट खेलों में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। एक प्रो रेसलर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले लैसनर ने आगे चलकर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में नाम कमाया और UFC हैवीवेट वर्ल्ड चैंपियन बनने की उपलब्धि भी हासिल की।
WWE सुपरस्टार Brock Lesnar कॉम्बैट खेल जगत के लिजेंड हैं
Brock Lesnar का कॉम्बैट करियर केवल WWE और UFC तक ही सीमित नहीं है बल्कि वो जापानी प्रमोशन NJPW में काम कर IWGP हैवीवेट चैंपियन भी रहे हैं और साथ ही प्रोफेशनल फुटबॉल खिलाड़ी भी रहे हैं। उनकी उपलब्धियां अविश्वसनीय हैं, इसी वजह से WWE उनकी स्टार पावर का भरपूर फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।
हालांकि ऐसे भी कई लोग हैं जो कहते हैं कि लैसनर का कॉम्बैट रिकॉर्ड और उनका प्रोफेशनल रेसलिंग करियर, 2 अलग-अलग चीज़ें हैं। मगर इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि स्पोर्ट्स बैकग्राउंड, द बीस्ट के प्रो रेसलिंग मैचों में एक अलग लेवल का रोमांच भर रहा होता है।
उनके कॉम्बैट स्पोर्ट्स में रिकॉर्ड इस बात का सबूत हैं कि उन्हें क्यों सबसे बड़े कॉम्बैट स्पोर्ट्स स्टार्स में से एक माना जाता है। वहीं अब आने वाले महीनों में देखना दिलचस्प होगा कि कोडी रोड्स के साथ उनकी स्टोरीलाइन कितना धमाल मचा पाती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।