WWE Raw टैग टीम टाइटल्स इस समय RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) के पास हैं और इस समय उनकी स्टोरीलाइन मौजूदा स्मैकडाउन (SmackDown) टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ से चल रही है। अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि RK-Bro अगले कुछ हफ्तों तक नियमित रूप से SmackDown में नजर आने वाले हैं।
आपको याद दिला दें कि रोमन रेंस WrestleMania 38 में उस समय के WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर को हराकर हाल ही में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बन गए हैं। वहीं पिछले हफ्ते ट्राइबल चीफ ने द उसोज़ से रेड ब्रांड में जाकर Raw टैग टीम चैंपियंस को चैलेंज कर डबल-चैंपियन बनने की कोशिश करने के लिए कहा था।
Wrestling Observer की एक रिपोर्ट के अनुसार ऑर्टन और रिडल आने वाले कुछ हफ्तों में SmackDown पर नजर आने वाले हैं, जिससे उनकी द उसोज़ के साथ टैग टीम चैंपियनशिप यूनिफिकेशन स्टोरीलाइन को बिल्ड किया जा सके।
"WWE इस समय टैग टीम टाइटल यूनिफिकेशन मैच को बिल्ड करने पर फोकस कर रही है और RK-Bro अगले 2 हफ्तों के SmackDown एपिसोड्स में नजर आने वाले हैं।"
क्या WWE Raw टैग टीम चैंपियंस अपने टाइटल्स को रिटेन कर पाएंगे?
WWE WrestleMania 38 में RK-Bro ने ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और अल्फा अकादमी को हराकर अपने टाइटल्स को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। उनका सामना कई बार द उसोज़ से हो चुका है, लेकिन टाइटल यूनिफिकेशन की शर्त वाले मैच में आज तक नहीं भिड़े हैं।
आने वाले समय में संभव है कि टैग टीम टाइटल्स का यूनिफिकेशन भी संभव है। मगर इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि Raw और SmackDown में टॉप टैग टीमों की संख्या काफी ज्यादा है, इसलिए पूरे रोस्टर के लिए एक ही चैंपियनशिप रखने का फैसला गलत साबित हो सकता है।
WWE को दिए एक हालिया इंटरव्यू के दौरान रैंडी ऑर्टन ने रिडल के साथ काम करने को लेकर कहा था कि,
"उनके साथ थोड़े समय तक काम करने के बाद मुझे उनका कैरेक्टर पसंद आने लगा था। मैंने उम्मीद नहीं की थी लेकिन हमारे बीच काफी समानताएं हैं। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, हालांकि शुरुआत में मैं उनके एटीट्यूड का ज्यादा बड़ा फैन नहीं था, लेकिन अब हम अच्छे दोस्त हैं।"
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!